(Date : 03/May/2424)

(Date : 03/May/2424)

भाजपा नेताओ ने आरोप लगाया नगर निगम जालंधर भ्रष्टाचार का अड्डा बना | बीबीके डीएवी कॉलेज फॉर वुमेन द्वारा वृक्षारोपण अभियान का आयोजन | मेयर वर्ल्ड स्कूल में अंतरसदनीय ड्रेस अप लाइक ए वर्ड प्रतियोगिता का आयोजन | श्रम दिवस पर डिप्स के बच्चों ने सहायक स्टाफ को कार्ड देकर किया धन्यावाद | ਕਿਸਾਨਾਂ ਨੂੰ ਸੀਜ਼ਨ ਦੇ ਅਖੀਰ ਤੱਕ ਇਸੇ ਤਰ੍ਹਾਂ ਪ੍ਰਭਾਵਸ਼ਾਲੀ ਸੇਵਾਵਾਂ ਦਿੱਤੀਆਂ ਜਾਣਗੀਆਂ- ਡੀ.ਸੀ |

एआरआईआईए रैंकिंग 2021 में एचएमवी बना परफारमर इंस्टीट्यूट






जालंधर (अरोड़ा) :- अटल रैंकिंग ऑफ इंस्टीट्यूशन्स ऑन इनोवेशन एचीवमैंट 2021 (एआरआईआईए) में हंसराज महिला महाविद्यालय को परफारमर इंस्टीट्यूट के खिताब से नवाकाा गया है। यह प्रोग्राम भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय की ओर से चलाया जाता है। गैर-तकनीकी संस्थानों के वर्ग में एचएमवी ने यह खिताब जीता। एचएमवी का उद्देश्य अकादमिक क्षेत्र में इनोवेशन व क्रिएटिविटी को बढ़ावा देना रहा है। अटल रैंकिंग ऑफ इंस्टीट्यूशनस ऑन इनोवेशन एचीवमैंट का उद्देश्य उच्च शिक्षण संस्थानों में इनोवेशन व एंट्रीप्रन्योरशिप के कल्चर को बढ़ावा देना है। इस प्रोग्राम के तहत उन संस्थानों को पुरस्कृत किया जाता है। जिन्होंने इनोवेशन, रिसर्च तथा विकास के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दिया हो। आरिया हैंकिंग तथा नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (एनआरआईएफ) को एक साथ जोडक़र शिक्षा मंत्रालय ने एक आंकलन प्रक्रिया बनाई है जिसके तहत संस्थानों को इनोवेशन, टीचिंग रिसर्च तथा आउटरीच के तहत आंका जाता है। आरिया रैंकिंग में एचएमवी का प्रदर्शन इस बात का प्रमाण है कि एचएमवी में सदैव ही इनोवेशन को बढ़ावा दिया जाता  है। संस्थान हमेशा अपने फैकल्टी सदस्यों तथा छात्राओं को क्रिएटिव सोचने के लिए प्रेरित करता है। एचएमवी को विशेष रूप से प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने कहा कि अटल रैंकिंग में टॉप परफारमर का खिताब पाकर हम बहुत उत्साहित हैं। इससे साफ हो जाता है कि एचएमवी की फैकल्टी पूरी मेहनत के साथ समर्पित होकर कार्यशील रहती है। यहां छात्राओं को भी इसी प्रकार का वातावरण दिया जाता है। उन्होंने डॉ. अंजना भाटिया के नेतृत्व वाली पूरी टीम को बधाई दी जिमसें डॉ. राखी मेहता, सोनिया महेंद्रू, अल्का शर्मा, लवलीन कौर, नवनीता, आशीष चड्ढा, हरप्रीत कौर, डॉ. जसप्रीत व विधु वोहरा शामिल हैं। डॉ. अंजना भाटिया ने कहा कि एचएमवी में इनोवेशन का विशेष ख्याल रखा जाता है ताकि छात्राएं आगे भविष्य में उपलब्धियां हासिल कर नए समाज का निर्माण कर सकें।

  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar