(Date : 03/May/2424)

(Date : 03/May/2424)

श्रम दिवस पर डिप्स के बच्चों ने सहायक स्टाफ को कार्ड देकर किया धन्यावाद | ਕਿਸਾਨਾਂ ਨੂੰ ਸੀਜ਼ਨ ਦੇ ਅਖੀਰ ਤੱਕ ਇਸੇ ਤਰ੍ਹਾਂ ਪ੍ਰਭਾਵਸ਼ਾਲੀ ਸੇਵਾਵਾਂ ਦਿੱਤੀਆਂ ਜਾਣਗੀਆਂ- ਡੀ.ਸੀ | डीएवी कॉलेज जालंधर को द ट्रिब्यून गाइड टू बेस्ट कॉलेजेज के अन्तर्गत सर्वश्रेष्ठ कॉलेज का दर्जा प्राप्त हुआ | एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर में विद्यार्थियों ने पोर्ट्रेट,लैंडस्केप एवं पेंटिंग बनाने की तकनीक को जाना | के.एम.वी. द्वारा रिसर्च एथिक्स एंड प्लेजिरिज्म विषय पर रिसर्च फोरम आयोजित |

डीएवी कॉलेजिएट स्कूल में विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया गया






जालंधर (अरोड़ा) :- डीएवी कॉलेज जालन्धर के परिसर में स्थित डीएवी कॉलेजिएट स्कूल ने प्राचार्य डॉ. राजेश कुमार और कॉलेजिएट स्कूल के प्रभारी डॉ. सीमा के कुशल मार्गदर्शन में 'वी नीड फूड, नॉट तंबाकू' थीम के साथ "विश्व तंबाकू निषेध दिवस" मनाया। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. राजेश कुमार ने बताया कि किसी भी रूप में तंबाकू चबाने या धूम्रपान करने की आदत के घातक परिणाम होते हैं। स्वस्थ जीवन हेतु तंबाकू सेवन जैसी बुरी आदतों बचना चाहिए। स्कूल प्रभारी डॉ. सीमा शर्मा ने छात्रों को तंबाकू से सावधान रहने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने स्वस्थ और सुरक्षित जीवन के लिए तंबाकू मुक्त समाज बनाने की दिशा में काम करने का आग्रह किया मुख्य वक्ता जूलॉजी विभाग की प्रो. पूजा शर्मा ने तम्बाकू के हानिकारक प्रभावों से संबंधित विभिन्न दृष्टिकोणों को बताते हुए कहा कि तम्बाकू महामारी दुनिया के सामने आने वाले सबसे बड़े सार्वजनिक स्वास्थ्य खतरों में से एक है, जिसमें प्रति वर्ष 8 मिलियन से अधिक लोगों की मौत हुई है, जिसमें तंबाकू से निष्काषित धुएं के संपर्क में आने से लगभग 1.2 मिलियन मौतें हुई हैं। इस अवसर पर प्रभारी डॉ. सीमा शर्मा के नेतृत्व में सभी उपस्थित सदस्यों व छात्रों ने अपने जीवन में कभी भी धूम्रपान और किसी भी प्रकार के तम्बाकू उत्पादों का सेवन नहीं करने और इसके लिए अपने परिवार व परिचितों को प्रेरित करने का संकल्प लेते हुए शपथ ग्रहण की। इस अवसर पर आयोजित स्लोगन राइटिंग और फ्लैश कार्ड मेकिंग प्रतियोगिता में 45 विद्यार्थियों ने भाग लिया। उप-प्राचार्य प्रो. अर्चना ओबेरॉय और राजनीति विज्ञान विभाग के डॉ. दिनेश ने इस प्रतियोगिता के निर्णायक थे। स्लोगन राइटिंग में चांदनी व वंशिका ने प्रथम, भूपिंदर ने द्वितीय तथा ईशान ने तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया। फ्लैश कार्ड मेकिंग में गीतेश ने पहला, आदित्य सिंह ने दूसरा और हर्षप्रीत सिंह ने तीसरा स्थान हासिल किया। विजेताओं को पुरस्कार व सभी प्रतिभागियों को ई-सर्टिफिकेट वितरित किए गए। समारोह प्रो. पुनीत पूरी, प्रो. एसके मिड्डा, प्रो. सुधा अरोड़ा, प्रो. साहिब सिंह, प्रो. गुरजीत, प्रो. साक्षी मिगलानी, प्रो. रमनदीप, प्रो. रीना, प्रो. मिनी, प्रो. रघु, प्रो. आरती, प्रो. किरण, प्रो. अरुणा और प्रो. रोहित भी उपस्थित थे।

  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar