(Date : 02/May/2424)

(Date : 02/May/2424)

श्रम दिवस पर डिप्स के बच्चों ने सहायक स्टाफ को कार्ड देकर किया धन्यावाद | ਕਿਸਾਨਾਂ ਨੂੰ ਸੀਜ਼ਨ ਦੇ ਅਖੀਰ ਤੱਕ ਇਸੇ ਤਰ੍ਹਾਂ ਪ੍ਰਭਾਵਸ਼ਾਲੀ ਸੇਵਾਵਾਂ ਦਿੱਤੀਆਂ ਜਾਣਗੀਆਂ- ਡੀ.ਸੀ | डीएवी कॉलेज जालंधर को द ट्रिब्यून गाइड टू बेस्ट कॉलेजेज के अन्तर्गत सर्वश्रेष्ठ कॉलेज का दर्जा प्राप्त हुआ | एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर में विद्यार्थियों ने पोर्ट्रेट,लैंडस्केप एवं पेंटिंग बनाने की तकनीक को जाना | के.एम.वी. द्वारा रिसर्च एथिक्स एंड प्लेजिरिज्म विषय पर रिसर्च फोरम आयोजित |

के.एम.वी. के द्वारा समर कैंप की शुरुआत- कौशल विकसित करती नि:शुल्क कक्षाएं सभी लड़कियों के लिए खुला






स्पोकन इंग्लिश, मेकअप, आई.टी. स्किल्स आदि नि:शुल्क कक्षाओं के लिए छात्राओं में भारी उत्साह

जालंधर (मोहित अरोड़ा) :- भारत की विरासत एवं ऑटोनॉमस संस्था, कन्या महा विद्यालय, जालंधर के द्वारा  विद्यार्थियों की छुट्टियों के इस समय को और अधिक सृजनात्मक, जानकारी एवं मनोरंजन पर आधारित बनाने के लिए प्रतिवर्ष की तरह इस बार  भी समर कैंप की शुरुआत की गई है. कौशल विकसित करता पूर्ण रूप से मुफ्त आयोजित किए गए इस कैंप के लिए विद्यार्थियों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है. विद्यालय विभिन्न विभागों जैसे:- पोस्टग्रेजुएट डिपार्टमेंट ऑफ इंग्लिश, पोस्ट ग्रेजुएट डिपार्टमेंट ऑफ फाइन आर्टस, पोस्ट ग्रेजुएट डिपार्टमेंट ऑफ कंप्यूटर साइंस एंड एप्लीकेशंस, डिपार्टमेंट ऑफ डांस, पोस्ट ग्रेजुएट डिपार्टमेंट ऑफ कॉस्मेटोलॉजी, पोस्ट ग्रेजुएट डिपार्टमेंट ऑफ म्यूज़िक के साथ-साथ डी.डी.यू. कौशल केंद्र के अंतर्गत रिटेल मैनेजमेंट विभाग, टैक्सटाइल एंड अपैरल टेक्नोलॉजी विभाग, एनिमेशन विभाग, न्यूट्रिशन, एक्सरसाइज़ एंड हेल्थ विभाग आदि के द्वारा इस कैंप के दौरान विद्यालय की छात्राओं के साथ -साथ बाहर की विद्यार्थियों के लिए भी विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही है. इस कैंप के दौरान जहां विद्यार्थी स्पोकन इंग्लिश, आर्ट एंड क्राफ्ट, पर्सनैलिटी डेवलपमेंट, आई.टी. स्किलस, रेज़िन आर्ट, क्ले मॉडलिंग, वाटर कलर पेंटिंग, लिप्पन आर्ट, सिलाई-कढ़ाई, फ्री हैंड पेंटिंग आदि के बारे में जानकारी हासिल करेंगे वहीं साथ ही उन्हें बेसिक्स ऑफ एनिमेशन, ब्यूटी केयर, डांस, योगा एवं डाइट काउंसलिंग के बारे में भी समझाया जाएगा. विद्यालय प्रिंसिपल प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने इस अवसर पर बात करते हुए बताया कि विद्यार्थियों की रचनात्मकता एवं सृजनात्मकता को एक उत्तम मंच प्रदान करने एवं उनकी जानकारी के घेरे को और अधिक विशाल करने की सोच के साथ विद्यालय के द्वारा हर वर्ष समर कैंप का आयोजन या जाता रहता है. इस बार के इस कैंप से भी विद्यार्थी यकीनन ही मनोरंजन एवं उच्च स्तरीय जानकारी हासिल करते हुए अपने ज्ञान में शानदार इज़ाफा कर सकेंगे. इसके साथ ही उन्होंने इस कैंप के सफल आगाज़ के लिए समूह आयोजक मंडल को मुबारकबाद दी. इच्छुक विद्यार्थियों के द्वारा और अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए 0181-2296605 एवं 2296606 नंबरों पर संपर्क किया जा सकता है।

  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar