(Date : 02/May/2424)

(Date : 02/May/2424)

श्रम दिवस पर डिप्स के बच्चों ने सहायक स्टाफ को कार्ड देकर किया धन्यावाद | ਕਿਸਾਨਾਂ ਨੂੰ ਸੀਜ਼ਨ ਦੇ ਅਖੀਰ ਤੱਕ ਇਸੇ ਤਰ੍ਹਾਂ ਪ੍ਰਭਾਵਸ਼ਾਲੀ ਸੇਵਾਵਾਂ ਦਿੱਤੀਆਂ ਜਾਣਗੀਆਂ- ਡੀ.ਸੀ | डीएवी कॉलेज जालंधर को द ट्रिब्यून गाइड टू बेस्ट कॉलेजेज के अन्तर्गत सर्वश्रेष्ठ कॉलेज का दर्जा प्राप्त हुआ | एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर में विद्यार्थियों ने पोर्ट्रेट,लैंडस्केप एवं पेंटिंग बनाने की तकनीक को जाना | के.एम.वी. द्वारा रिसर्च एथिक्स एंड प्लेजिरिज्म विषय पर रिसर्च फोरम आयोजित |

श्री गुरु अर्जन देव जी के शहीदी दिवस पर सेंट सोल्जर स्टाफ ने लगाई छबील






जालंधर (अजय छाबड़ा) :- सिखों के पाँचवे गुरु और शहीदों के सरताज एवं शान्तिपुंज श्री गुरु अर्जन देव के शहीदी दिवस पर सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ़ इंस्टीच्यूशन्स के कॉर्पोरेट ऑफिस में ठंडे मीठे जल की छबील का आयोजन किया गया। जिसमें चेयरमैन अनिल चोपड़ा, वाईस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा, स्टाफ हरप्रीत सिंह, गुरशरण सिंह, गगनदीप सिंह, सिमरनजीत सिंह, लवप्रीत सिंह, हरीराम, जीवन, आकाश ठाकुर, संजीव कुमार आदि ने गुरु जी और उनकी कुर्बानियों को नत्मस्तक होते और प्रणाम किया और छबील तैयार कर सभी को पिलाई और सभी ने वाहेगुरु नाम का जाप किया।

इसके अतिरिक्त अर्जुन नगर ब्रांच में छात्रों द्वारा शब्द कीर्तन किया गया और अध्यापकों ने छात्रों को गुरु जी की कुर्बानियों के बारे में बताते हुए श्री गुरु अर्जन देव जी द्वारा दिखाए मार्ग पर चलते हुए जात-पात से ऊपर उठकर सभी धर्मों का सम्मान करने, मनुष्यता की सेवा करने को कहा। वाईस चेयरपर्सन चोपड़ा ने कहा कि श्री गुरु अर्जन देव जी, जो दिन-रात संगत की सेवा में लगे रहते थे और गुरुग्रंथ साहिब में तीस रागों में गुरु जी की वाणी संकलित है और हम सभी को गुरु जी जीवन से शिक्षा लेनी चाहिए और गुरु जी दिखाए नेक रास्ते पर चलना, जिंदगी में हर काम पूरी ईमानदारी और सच्ची लगन से करना चाहिए।

  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar