(Date : 02/May/2424)

(Date : 02/May/2424)

के.एम.वी. द्वारा रिसर्च एथिक्स एंड प्लेजिरिज्म विषय पर रिसर्च फोरम आयोजित | एच.एम.वी. की बीए ऑनर्स हिन्दी की छात्राओं का शानदार परिणाम | सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल में फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया | हमसफर यूथ क्लब ने मजदूर दिवस पर मजदूरों को योजनाओं व वोट देने के लिए किया जागरूक | जालंधर लोकसभा के देहात में मज़बूत होती भाजपा,गांव नौगज्जा के सर्कल अध्यक्ष अशोक कुमार सेठ आप पार्टी छोड़ भाजपा में हुए शामिल |

आल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी में गोल्ड मैडल जितने वाले छात्र को सेंट सोल्जर ने किया सम्मानित






राहुल चौधरी ने राइफल शूटिंग में गोल्ड जित चमकाया नाम

जालंधर (अजय छाबड़ा) :- आल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी में राइफल शूटिंग में गोल्ड मैडल जीतने वाले सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ़ इंस्टीच्यूशन्स के लॉ कॉलेज के छात्र राहुल चौधरी के लिए विशेष सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें चेयरमैन अनिल चोपड़ा, वाईस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने राहुल चौधरी को फूलों के माला पहना और सम्मान चिन्ह के साथ पिता बी.एस चौधरी, मैनेजिंग डायरेक्टर प्रो.मनहर अरोड़ा, कॉलेज डायरेक्टर डॉ. एस.सी शर्मा की मौजूदगी में सम्मानित किया। इसके अतिरिक्त राहुल ने कॉलेज और मैनेजमेंट का धन्यवाद करते हुए छात्रों से बात की और उन्हें अपनी सफलता के पीछे की मेहनत, प्रैक्टिस, अपनी डाइट आदि के बारे में बताया। राहुल ने कहा कि यह उसके लिए शुरुयात है वह भविष्य में देश का नाम पूरी दुनिया में चमकाना चाहते हैं।

उल्ल्खनीय है कि मेरठ में करवाई गई आल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी राइफल प्रतियोगिता में संस्था के एलएलबी पहले वर्ष के छात्र राहुल चौधरी ने गोल्ड मैडल प्राप्त कर संस्था और अभिभावकों का नाम चमकाया था। इससे पहले गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी द्वारा पीऐपी काम्प्लेक्स में करवाए गए इंटर कॉलेज राइफल शूटिंग कम्पटीशन 10 मीटर राइफल शूटिंग में राहुल चौधरी ने पहली पोजीशन प्राप्त की थी और अब गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी के अधीन इस प्रतियोगिता में भाग लिया था। राहुल पिछले 4 वर्षों से राइफल शूटिंग की प्रैक्टिस कर रहा है और अब वह खेलो इंडिया और ओलंपिक 2024 के लिए कड़ी-मेहनत कर रहा है। चेयरमैन चोपड़ा ने छात्र राहुल के पिता बी.एस चौधरी, माता राखी चौधरी, कोच दीपक दुबे (इंडियन शूटिंग टीम कोच) को बधाई दी। वाईस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने गर्व के साथ कहा कि लॉ कॉलेज से बहुत से छात्र जज, आईपीएस, आईऐएस, बेहतरीन एडवोकेट बन लोगों की सेवा कर रहे हैं वहीँ साथ ही साथ अकादमिक, कल्चरल और स्पोर्ट्स में नाम चमका रहे हैं।

  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar