(Date : 03/May/2424)

(Date : 03/May/2424)

श्रम दिवस पर डिप्स के बच्चों ने सहायक स्टाफ को कार्ड देकर किया धन्यावाद | ਕਿਸਾਨਾਂ ਨੂੰ ਸੀਜ਼ਨ ਦੇ ਅਖੀਰ ਤੱਕ ਇਸੇ ਤਰ੍ਹਾਂ ਪ੍ਰਭਾਵਸ਼ਾਲੀ ਸੇਵਾਵਾਂ ਦਿੱਤੀਆਂ ਜਾਣਗੀਆਂ- ਡੀ.ਸੀ | डीएवी कॉलेज जालंधर को द ट्रिब्यून गाइड टू बेस्ट कॉलेजेज के अन्तर्गत सर्वश्रेष्ठ कॉलेज का दर्जा प्राप्त हुआ | एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर में विद्यार्थियों ने पोर्ट्रेट,लैंडस्केप एवं पेंटिंग बनाने की तकनीक को जाना | के.एम.वी. द्वारा रिसर्च एथिक्स एंड प्लेजिरिज्म विषय पर रिसर्च फोरम आयोजित |

दोआबा कॉलेज में सम्पर्क स्कॉलरशिप स्कीम आरंभ






जालंधर (अरोड़ा) :- दोआबा कॉलेज के प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी ने जानकारी देते हुए कहा कि कॉलेज में सैशन 2023-24 के अंडर ग्रेजूएट कोर्सिका के विद्यार्थियों के लिए सम्पर्क स्कॉलरशिप स्कीम आरंभ की गई है जिसमें 12वीं के पीएसईबी, सीबीएसई, आईसीएसई व अन्य स्टैट बोर्डस के विद्यार्थियों जिन्होंने 95 प्रतिशत यां उससे ज्यादा अंक प्राप्त किए हों को 90 प्रतिशत तक कॉन्सैशन, 90 से 94.9 अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को 50 प्रतिशत तक कॉन्सैशन, 80 से 89.9 अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को 10 प्रतिशत तक कॉन्सैशन, सिंगल गर्ल चाईल्ड के लिए सुकन्या शिक्षा छात्रवृति के अंतर्गत 2 हजार रुपये प्रति वर्ष, सशस्त्र सेना के बलों के बच्चों के लिए सशस्त्र सेवा शोर्य छात्रवृति 2 हजार रुपये, पूर्व विद्यार्थियों के बच्चों एवं भाई बहनों के लिए दोआबा धरोहर  2 हजार रुपये की छात्रवृति, पिता विहीन विद्यार्थियों के लिए 4 हजार रुपये प्रति वर्ष की छात्र वृति, माता पिता विहीन विद्यार्थियों के लिए 5 हजार रुपये प्रति वर्ष, संस्कृत के प्रोत्साहन हेतु विशेष 1500 रुपये की छात्रवृति, तथा जिन विद्यार्थियों का अभी नतीजा नहीं निकला है उनको 5 हजार रुपये का विशेष कॉन्सैशन प्रदान किया जाएगा।

  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar