(Date : 03/May/2424)

(Date : 03/May/2424)

मेयर वर्ल्ड स्कूल में अंतरसदनीय ड्रेस अप लाइक ए वर्ड प्रतियोगिता का आयोजन | श्रम दिवस पर डिप्स के बच्चों ने सहायक स्टाफ को कार्ड देकर किया धन्यावाद | ਕਿਸਾਨਾਂ ਨੂੰ ਸੀਜ਼ਨ ਦੇ ਅਖੀਰ ਤੱਕ ਇਸੇ ਤਰ੍ਹਾਂ ਪ੍ਰਭਾਵਸ਼ਾਲੀ ਸੇਵਾਵਾਂ ਦਿੱਤੀਆਂ ਜਾਣਗੀਆਂ- ਡੀ.ਸੀ | डीएवी कॉलेज जालंधर को द ट्रिब्यून गाइड टू बेस्ट कॉलेजेज के अन्तर्गत सर्वश्रेष्ठ कॉलेज का दर्जा प्राप्त हुआ | एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर में विद्यार्थियों ने पोर्ट्रेट,लैंडस्केप एवं पेंटिंग बनाने की तकनीक को जाना |

एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर के विद्यार्थियों ने नृत्य के विभिन्न रूपों एवं तकनीकों की ली जानकारी






जालंधर (अरोड़ा) :- एपीजे कॉलेज ऑफ जालंधर में चल रही स्किल एनहैंसमेंट कक्षाओं में विद्यार्थियों ने जहां एक तरफ शास्त्रीय नृत्य की विभिन्न तकनीकों के बारे में जानकारी ली वहां दूसरी तरफ कंटेंपरेरी फोर्म ऑफ डांस में भी उन्होंने हिप-हॉप (Hip-hop),वैकिंग (waacking) एवं बालीवुड डांस की बारीकियों को जाना और समझा। प्राचार्य डॉ नीरजा ढींगरा ने नृत्य की स्किल एनहैंसमेंट कक्षाओं के बारे में अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि नृत्य जहां एक तरफ आपको मनोरंजन देता है आपके विचारों को सकारात्मक बनाता है वहां दूसरी तरफ यह शारीरिक स्वास्थ्य का भी मूलाधार है;

उन्होंने कहा कि आधुनिक दौर में नृत्य के क्षेत्र में भी व्यवसायिक रूप से अपने आप को स्थापित करने के लिए बहुत सारे अवसर उपलब्ध है जरूरत है इस क्षेत्र में जुनून के साथ आगे बढ़ने की।भारतीय शास्त्रीय नृत्य में विद्यार्थियों ने नृत्य विभाग की अध्यक्ष डॉ रंजना छाबड़ा के निर्देशन में भारतीय शास्त्रीय नृत्य के बेसिक्स, तीन ताल में निबद्ध लयकारी, तोड़ा, भाव-भंगिमाओं के साथ कृष्णकवित्त,गुरु वंदना तथा संस्कृत श्लोकों के उच्चारण के साथ अभिनय करना भी सीखा। कंटेंपरेरी डांस में विद्यार्थियों ने डॉ मिकी वर्मा एवं हितिन के मार्गदर्शन में कंटेंपरेरी डांस की जानकारी लेते हुए हिप-हॉप वैकिंग,कंटेंपरेरी एवं बॉलीवुड गीतों पर आधारित बॉलीवुड नृत्य बड़े ही उल्लास एवं जोश के साथ सीखा। नृत्य की कक्षाओं में विद्यार्थियों ने अपने आप को बहुत ही प्रसन्न एवं सकारात्मक उर्जा से भरपूर पाया। तीन सप्ताह की स्किल एनहैंसमेंट कक्षाओं के बाद विद्यार्थी मंच पर भी नृत्य की प्रस्तुति देंगे।

  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar