(Date : 03/May/2424)

(Date : 03/May/2424)

आई.के.जी पी.टी.यू की फैकल्टी डॉ. हरमीन सोच एवं रीसर्च स्कॉलर उपासना सेठ का शोध पेपर ए.बी.डी.सी के कैटेगरी ए रिसर्च जरनल में प्रकाशित | एच.एम.वी. कालेजिएट स्कूल का 12वीं परीक्षा का परिणाम शानदार रहा | एमजीएन प्री प्राइमरी ने अंतर्राष्ट्रीय अग्निशामक दिवस मनाया | नुक्कड़ नाटक के जरिए मजदूरों के अधिकारों और उनके प्रति सम्मान को दर्शाते हुए मनाया मजदूर दिवस | एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर का विद्यार्थी कृष भगत राष्ट्रीय क्रिकेट टीम अंडर 23 के कैंप के लिए चयनित |

के.एम.वी. की छात्राओं ने एन.आई.टी., जालंधर का दौरा किया






जालंधर (मोहित अरोड़ा) :- भारत की विरासत एवं ऑटोनॉमस संस्था, कन्या महा विद्यालय, जालंधर के पोस्टग्रेजुएट डिपार्टमेंट ऑफ मैथमेटिक्स के द्वारा छात्राओं के लिए एन.आई.टी. जालंधर के गणित विभाग के एक दिवसीय  एजुकेशन दौरे का आयोजन करवाया गया. इस दौरान एम.एस.सी. गणित एवं बी.एस.सी. (ऑनर्स) गणित की छात्राओं ने एन.आई.टी. में गणित लैब देखी. विद्यार्थियों को गणित पर आधारित शोध प्रोजेक्ट्स एवं मेटलेब के संबंध में जानकारी प्रदान करने के मकसद के साथ आयोजित हुई इस विज़िट के दौरान छात्राओं ने एन.आई.टी. में आयोजित एक काउंसलिंग सेशन में भी हिस्सा लिया जिस दौरान डॉ. आर.आर. सिन्हा, एसोसिएट प्रोफेसर, एन.आई.टी. छात्राओं के रूबरू हुए. अपने संबोधन के दौरान उन्होंने गणित विषय का महत्व दर्शाया और साथ ही एन.आई.टी., आई.आई.टी., आई.आई.एस.आर. तथा आई. आई.एम. जैसी संस्थाओं में गणित पर आधारित शोध कार्य तथा इस विषय से संबंधित कैरियर के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की. इसके अलावा इस विजिट के अंतर्गत छात्राओं ने मैटलेब पर आधारित एक वर्कशॉप में भी हिस्सा लिया जिसका निर्देशन डॉ. शिवराज के द्वारा किया गया. उन्होंने बताया कि मैटलेब उच्च स्तरीय है. इंजीनियरज़ तथा वैज्ञानिकों के लिए तैयार प्रोसेसिंग भाषा जो भी प्रकट करती है मेटलेब हर एक चीज़ में उपयोग किया जा सकता है. उच्च स्तरीय एप्लीकेशंस को विकसित करने, साधारण एकीकृत कमांड जैसे मैट्रिकस के लिए कोडिंग आदि को चलाने में भी इसका उपयोग होता है. इसके अलावा छात्राओं ने एन.आई.टी., जालंधर के विभागाध्यक्ष डॉ. दमनजीत कौर, डॉ. जसपाल सिंह औजला, प्रोफेसर, डॉ. गीता प्रताप, एसोसिएट प्रोफेसर तथा अन्य फैकल्टी सदस्यों के तथा शोध विशेष विद्वानों के साथ बात करते हुए गणित के क्षेत्र में गतिविधियां एवं शोध की विभिनता के संबंध में जानकारी हासिल की. विद्यालय प्रिंसिपल प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने इस दौरे के सफल आयोजन के लिए गणित विभाग अध्यक्षा वीना दीपक, आनंद प्रभा, डॉ. मोनिका रानी तथा निधि के द्वारा किए गए प्रयत्नों की भरपूर सराहना की |

  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar