(Date : 02/May/2424)

(Date : 02/May/2424)

श्रम दिवस पर डिप्स के बच्चों ने सहायक स्टाफ को कार्ड देकर किया धन्यावाद | ਕਿਸਾਨਾਂ ਨੂੰ ਸੀਜ਼ਨ ਦੇ ਅਖੀਰ ਤੱਕ ਇਸੇ ਤਰ੍ਹਾਂ ਪ੍ਰਭਾਵਸ਼ਾਲੀ ਸੇਵਾਵਾਂ ਦਿੱਤੀਆਂ ਜਾਣਗੀਆਂ- ਡੀ.ਸੀ | डीएवी कॉलेज जालंधर को द ट्रिब्यून गाइड टू बेस्ट कॉलेजेज के अन्तर्गत सर्वश्रेष्ठ कॉलेज का दर्जा प्राप्त हुआ | एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर में विद्यार्थियों ने पोर्ट्रेट,लैंडस्केप एवं पेंटिंग बनाने की तकनीक को जाना | के.एम.वी. द्वारा रिसर्च एथिक्स एंड प्लेजिरिज्म विषय पर रिसर्च फोरम आयोजित |

सेंट सोल्जर कॉलेज में दीक्षांत और पुरस्कार वितरण समारोह






हिम्मंत, मेहनत, लग्न और विश्वाश से जिंदगी की चुनौतियां को सिर उठाकर स्वीकार करे : डॉ. एस.पी सिंह 

जालंधर (अजय छाबड़ा) :- सेंट सोल्जर कॉलेज, हदियाबाद में छात्रों को प्रोत्साहित करने के लिए दीक्षांत और पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें बी.ऐ, बीसीऐ, बी.कॉम, बीबीऐ, बी.एससी (आईटी, इकोनॉमिक्स) आदि क्लास्सों के छात्रों को डिग्रीयां प्रदान की गई और अकादमिक, स्पोर्ट, कल्चरल गतिविधियों में नाम चमकाने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया। प्रोग्राम की शुरुयात ज्योति प्रज्जवलित कर की गई।

छात्रों को डिग्रीयाँ प्रदान करने के लिए गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी अमृतसर के पूर्व वाईस चांसलर डॉ.एस.पी सिंह मुख्य अतिथि के रूप उपस्थित हुए जिनका स्वागत मैनेजिंग डायरेक्टर प्रो.मनहर अरोड़ा, कॉलेज प्रिंसिपल श्रीमती मंजू शर्मा आदि द्वारा किया गया। इस अवसर पर डॉ.एस.पी सिंह और सभी मेहमानों द्वारा छात्रों को डिग्रीयाँ प्रदान की गई और इसके अतिरिक्त अकादमिक, यूनिवर्सिटी पोजीशन होल्डर्स, स्पोर्ट्स, सांस्कृतिक और अन्य गतिविधियों में नाम चमकाने वाले छात्रों में पुरस्कृत करते हुए उन्हें बधाई दी।

छात्रों द्वारा कल्चरल प्रोग्राम पेश किया गया। डॉ.एस.पी सिंह ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि यह जिंदगी की नई दिशा का आगाज़ है। युवाओं को हिम्मंत, मेहनत, लग्न और विश्वाश से जिंदगी की चुनौतियां को सिर उठाकर स्वीकार कर कामयाब होना चाहिए। कॉलेज मंजू शर्मा द्वारा वार्षिक रिपोर्ट पढ़ गई और सभी का धन्यवाद किया गया। चेयरमैन अनिल चोपड़ा, वाईस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने छात्रों को भविष्य के लिए शुभ कामनाऐं दीं। इस अवसर पर एम.एल कौड़ा, अवतार सिंह तुरना, सरकारी स्कूल धनी पिंड के प्रिंसिपल हरमेश लाल घेड़ा विशेष रूप से मौजूद हुए।

  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar