(Date : 03/May/2424)

(Date : 03/May/2424)

एमजीएन प्री प्राइमरी ने अंतर्राष्ट्रीय अग्निशामक दिवस मनाया | नुक्कड़ नाटक के जरिए मजदूरों के अधिकारों और उनके प्रति सम्मान को दर्शाते हुए मनाया मजदूर दिवस | एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर का विद्यार्थी कृष भगत राष्ट्रीय क्रिकेट टीम अंडर 23 के कैंप के लिए चयनित | भाजपा नेताओ ने आरोप लगाया नगर निगम जालंधर भ्रष्टाचार का अड्डा बना | बीबीके डीएवी कॉलेज फॉर वुमेन द्वारा वृक्षारोपण अभियान का आयोजन |

के.एम.वी. में मनाया गया विश्व कॉपीराइट दिवस






जालंधर (मोहित अरोड़ा) :-  भारत की विरासत एवं ऑटोनॉमस संस्था, कन्या महा विद्यालय, जालंधर शिक्षा के स्तर को ऊपर उठाने के लिए हमेशा नई पहल करता रहता है. इसी श्रंखला में के.एम.वी. के आई.पी.आर. सेल के द्वारा इंस्टीट्यूशंस इनोवेशन काउंसिल के सहयोग से इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी राइट्स पर एक ऑनलाइन क्विज़ आयोजित करवाया गया. विश्व कॉपीराइट दिवस मनाते आयोजित किए गए इस क्विज़ में देशभर से 1200 प्रतिभागियों ने पूरे जोश एवं उत्साह के साथ भाग लिया. उल्लेखनीय है कि कन्या महाविद्यालय इस क्षेत्र में सबसे अधिक संख्या में आई.पी.आर. प्राप्त करने में अग्रणी है. हाल ही में, के.एम.वी. को  कंट्रोलर जनरल ऑफ पेटेंट, डिज़ाइन और ट्रेडमार्क, भारत सरकार के द्वारा फूड प्रोडक्शन तथा हेल्दी ईटिंग क्षेत्र में खाद्य उत्पादन और जल ताप व्यवस्था और मिलावट निगरानी उपकरण के साथ स्वस्थ भोजन शीर्षक के अंतर्गत उनके अभिनव कार्य के लिए दो पेटेंट सर्टिफिकेट प्रदान किए गए हैं. डॉ. आशीष रैना, नीति कपूर, बलजीत सिंह, तरणदीप कौर और चाहत पुरी ने इस प्रोजेक्ट पर काम किया और इस इनोवेटिव कार्य के लिए पेटेंट प्राप्त कर विद्यालय को गौरवान्वित किया. इससे पहले, डॉ. हरप्रीत कौर, अध्यक्षा, पी.जी. डिपार्टमेंट ऑफ फैशन डिजाइनिंग के साथ-साथ विभाग के रिसर्च स्कॉलर्स को 12 आई.पी.आर. प्राप्त हो चुके हैं। मनिंदर कौर को सस्टेनेबल और स्लो फैशन डिज़ाइन लोगो के लिए 2 आई.पी.आर. प्राप्त हुए, डॉ. सिमरजीत और नवनीत को मधुबनी हैंड पेंटेड स्नीकर्स के लिए, नवदीप कौर ने उज्बेकिस्तान, तिब्बती और चीनी मिक्स मीडिया के लिए 3 आई.पी.आर. हासिल किए. इसके अलावा डॉ. हरप्रीत कौर ने अपने पी.एच.डी. कार्य के लिए दो आई.पी.आर. हासिल किए. इसके साथ ही पोस्टग्रेजुएट डिपार्टमेंट ऑफ कंप्यूटर साइंस एंड एप्लीकेशंस के डॉ. प्रदीप अरोड़ा को भी एक आई. पी. आर. से सम्मानित किया गया है. इसी विभाग से डॉ. रवि खुराना को क्यू.ओ. एस.-अवेयर ऑप्टिकल फॉग असिस्टेड साइबर फिज़िकल सिस्टम इन 5जी रेडी हेटेरोजेनियस नेटवर्क एंड मेथड फॉर दि सेम के लिए ऑस्ट्रेलिया सरकार से आई.पी.आर. से भी सम्मानित किया जा चुका है. फिज़िक्स विभाग के डॉ. नीतू वर्मा और डॉ. सुरभि शर्मा ने स्थिर पानी के बेदखलदार को स्वचालित रूप से संचालित करने की प्रणाली और विधि पर एक पेटेंट भी प्रकाशित किया है. प्राचार्या प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने कहा कि के.एम.वी. ने महिलाओं को विभिन्न विषयों में ज़रूरी कौशल प्रदान कर उन्हें सशक्त बनाया है ताकि वे मुकाबले के इस युग में आत्मनिर्भर बन सकें. उन्होंने डॉ. रश्मि शर्मा, डॉ. हरप्रीत कौर और डॉ. नरिंदरजीत कौर को ऑनलाइन क्विज़ आयोजित करने के लिए बधाई दी और साथ ही उन्होंने आई. पी. आर. से सम्मानित होने के लिए सभी आई. पी. आर. धारकों को मुबारकबाद देते हुए प्रत्येक छात्रा को शोध के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया !

  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar