(Date : 04/May/2424)

(Date : 04/May/2424)

मोदी सरकार ने देश के उद्योग जगत को प्रफुलित करने के लिए किए जमकर प्रयास- सुशील कुमार रिंकू | पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर वुमेन, जालंधर में अंतर्राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन | भाजपा के प्रदेश महामंत्री राकेश राठौर ने साथियों सहित किया कर्मजीत कौर चौधरी का भाजपा में शामिल होने पर पुष्पित अभिनंदन | सेंट सोल्जर कॉलेज ऑफ एजुकेशन, जालंधर के बी.एड सेमेस्टर-3 के छात्रों ने यूनिवर्सिटी में ग्रुप का नाम रोशन किया | मोहनलाल उप्पल डी.ए.वी. कॉलेज फगवाड़ा में 'वर्ल्ड लाफ्टर डे' पर पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया |

के.एम.वी. कॉलेजिएट स्कूल में 17 अप्रैल 2023 को सपोर्टस ट्रायल होंगे आयोजित






महिला खिलाड़ियों के लिए सुनहरा अवसर

जालंधर (अरोड़ा) :- के.एम.वी. कॉलेजिएट सीनियर सेकेंडरी स्कूल, जालंधर में फिज़िकल एजुकेशन विभाग द्वारा 17 अप्रैल 2023 को 10+1 एंव 10+2 की अंडर 19 महिला खिलाड़ियों के लिए  स्पोर्ट्स ट्रायल का आयोजन किया जा रहा है। कालेज  प्रिंसिपल प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने बताया कि कालेज ग्राउंड में विभिन्न खेलों वालीबाल, खो खो, साफ्टबाल, एथलैटिक्स, हैंडबाल, बोक्सिंग आदि के स्पोर्ट्स ट्रायल आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि उसी दिन ही ट्रायल देने वाली खिलाड़ियों के असल सैर्टिफिकेटस की भी जांच की जाएगी। उल्लेखनीय है कि के.एम.वी. का स्पोर्ट्स के क्षेत्र में सराहनीय योगदान रहा है जिसमें राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर के कई खिलाड़ियों ने विभिन्न खेलों में अच्छा प्रदर्शन किया है। आगे बात करते हुए उन्होंने बताया कि खिलाड़ी छात्राओं को विद्यालय के द्वारा जहां नि:शुलक शिक्षा, रहन-सहन, खान-पान एवं ट्रांसपोटेशन की सुविधा प्रदान की जाती है वहीं साथ ही कालेज में जिमनेज़ियम, हैल्थ क्लब, स्वीमिंग पूल और खुले प्ले ग्राऊंडज़ की सुविधा उन्हें राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर  पर अपनी  पहचान कायम करने में भी मददगार साबित होती है। इसके साथ-साथ उन्होंने कहा कि कालेज हमेशा से ही खिलाड़ियों को श्रेष्ठ ट्रेनिंग उपलब्ध करवाता है ताकि वे स्टेट,नैशनल और अंतराष्ट्रीय लैवल की प्रतियोगिताओं में भाग लेकर गोल्ड, सिल्वर, कांस्य मैडल जीत कर संस्था व देश को गौरवान्वित करते रहें।

  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar