(Date : 02/May/2424)

(Date : 02/May/2424)

श्रम दिवस पर डिप्स के बच्चों ने सहायक स्टाफ को कार्ड देकर किया धन्यावाद | ਕਿਸਾਨਾਂ ਨੂੰ ਸੀਜ਼ਨ ਦੇ ਅਖੀਰ ਤੱਕ ਇਸੇ ਤਰ੍ਹਾਂ ਪ੍ਰਭਾਵਸ਼ਾਲੀ ਸੇਵਾਵਾਂ ਦਿੱਤੀਆਂ ਜਾਣਗੀਆਂ- ਡੀ.ਸੀ | डीएवी कॉलेज जालंधर को द ट्रिब्यून गाइड टू बेस्ट कॉलेजेज के अन्तर्गत सर्वश्रेष्ठ कॉलेज का दर्जा प्राप्त हुआ | एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर में विद्यार्थियों ने पोर्ट्रेट,लैंडस्केप एवं पेंटिंग बनाने की तकनीक को जाना | के.एम.वी. द्वारा रिसर्च एथिक्स एंड प्लेजिरिज्म विषय पर रिसर्च फोरम आयोजित |

दोआबा कॉलेज में इंटरवियू टैक्नीकस सर्टीफिकेट कोर्स आयोजित






जालंधर (अरोड़ा) :- दोआबा कॉलेज के पर्सनेलिटी डिवैल्पमेंट सैंटर द्वारा एनसीसी के कैडे्टस के लिए 30 दिनों का इंटरवियू टैक्नीसकस एैडऑन सर्टीफिकेट कोर्स का आयोजन किया गया। प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी ने कहा कि आज के कम्पीटीशन के दौर में कॉलेज में सिर्फ डिगरी से बढ़ कर विद्यार्थियों को कम्पीटीशनस की तैयारी की और साफ्ट स्किलस बेहतर बनाने की जरूरत है इसके लिए ही कालेज में डीसीजे प्रसनेलिटी डिवैल्पमेंट सैंटर के द्वारा सीडीएस, सैंन्ट्रल पुलिस आरगेनाईजेशनस, बैंकिंग एवं इन्कम टैक्स और बीएसएफ इत्यादि के विभिन्न इंटरव्यूका एवं लिखित परीक्षा की तैयारी इस सैंटर द्वारा विद्यार्थियों को करवाई जाती है ताकि वह इसमें उत्तीर्ण हो सकें। सैंटर के कोर्डिनेटर प्रो. संदीप चाहल ने एनसीसी के 20 कैडेटस के पहले बैच को वर्ड एसोसिएशन टेस्ट में पोजिटिव व नेगटिव वर्डस पर सकारात्मक सेन्टेंस बनाने, पिक्चर स्टोरी राईटिंग टेस्ट के तहत सकारात्मक कहानी लेखन की विधियां, सिचुएशन रिएक्शन टेस्ट के अंर्तगत एक लाईन में सकारात्मक लिखित रिएक्शन, ग्रुप डिस्कशन द्वारा ऑफिसर लाईक क्वालीटीका की दरशाने की कला की सिखलाई दी। लैफ्टिनेंट प्रो. राहुल भाद्ववाज ने मेंटल एबिलिटी तथा प्रेक्टिकल ट्रेनिंग के अंर्तगत विभिन्न आब्सटेकलस, हाल्फ ग्रुप टास्क, फुल ग्रुप टास्क व कमांड टास्क आदि की सिखलाई दी। 

  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar