(Date : 03/May/2424)

(Date : 03/May/2424)

मेयर वर्ल्ड स्कूल में अंतरसदनीय ड्रेस अप लाइक ए वर्ड प्रतियोगिता का आयोजन | श्रम दिवस पर डिप्स के बच्चों ने सहायक स्टाफ को कार्ड देकर किया धन्यावाद | ਕਿਸਾਨਾਂ ਨੂੰ ਸੀਜ਼ਨ ਦੇ ਅਖੀਰ ਤੱਕ ਇਸੇ ਤਰ੍ਹਾਂ ਪ੍ਰਭਾਵਸ਼ਾਲੀ ਸੇਵਾਵਾਂ ਦਿੱਤੀਆਂ ਜਾਣਗੀਆਂ- ਡੀ.ਸੀ | डीएवी कॉलेज जालंधर को द ट्रिब्यून गाइड टू बेस्ट कॉलेजेज के अन्तर्गत सर्वश्रेष्ठ कॉलेज का दर्जा प्राप्त हुआ | एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर में विद्यार्थियों ने पोर्ट्रेट,लैंडस्केप एवं पेंटिंग बनाने की तकनीक को जाना |

लिम्का बुक रिकॉर्ड बनाने के लिए सीटी ग्रुप ने बनाए 300 तरह के मोजिटो






जालंधर (अरोड़ा) :- सीटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, साउथ कैंपस, शाहपुर के सीटी इंस्टीट्यूट ऑफ हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट ने 300 अलग-अलग तरह के मोजिटो बनाकर लिम्का बुक रिकॉर्ड बनाने का सफल प्रयास किया। उन्होंने 3 मिनट 51 सेकंड में रिकॉर्ड बनाया। टीम में छात्र और शिक्षक शामिल थे जिन्होंने सहयोग से काम किया और अत्यधिक उत्साह दिखाया।

इस कार्यक्रम के अतिथि क्लब कबाना रिज़ॉर्ट एंड स्पा के ह्युमन रिसोर्स मैनेजर राजीव वधावन मानव, ह्यूमन रिसोर्स एंड ट्रेनिंग मैनेजर रमादा एनकोर जालंधर रोहित सम्मी,  व्हिस्कीपीडिया से अमित कौरा और रमादा एनकोर जालंधर के कार्यकारी शेफ परमजीत सिंह शामिल हुए। उन्होंने इस मेगा इवेंट की योजना बनाने से लेकर इसके क्रियान्वयन तक शामिल सभी लोगों के प्रयासों की सराहना की। इस दौरान सीटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन चरणजीत सिंह चन्नी, सीटी ग्रुप के मैनेजिंग डायरैक्टर डॉ. मनबीर सिंह, कैंपस निदेशक डॉ. गुरप्रीत सिंह, सीटीआईएचएम के प्रिंसिपल दिवोय छाबड़ा, विभाग के अध्यक्ष महेश खडवाल, मिस्टर विशाल, मिस्टर बलबीर आदि शामिल थे।

लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में सफल रिकॉर्ड-सेटिंग प्रयास को शामिल करने के लिए रिकॉर्डिंग प्राधिकरण ने दस्तावेज प्राप्त किए। सीटी ग्रुप के मैनेजिंग डायरैक्ट डॉ. मनबीर सिंह ने इस उपलब्धि पर सीटी इंस्टीट्यूट ऑफ हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट के फैकल्टी और छात्रों को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि इस तरह के विचार के बारे में पहले कभी नहीं सोचा गया था और यह अपने आप में अनूठा है।

  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar