(Date : 03/May/2424)

(Date : 03/May/2424)

सेंट सोल्जर मैनेजमेंट एवं टेक्निकल इंस्टीट्यूट ने विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस मनाया | आई.के.जी पी.टी.यू की फैकल्टी डॉ. हरमीन सोच एवं रीसर्च स्कॉलर उपासना सेठ का शोध पेपर ए.बी.डी.सी के कैटेगरी ए रिसर्च जरनल में प्रकाशित | एच.एम.वी. कालेजिएट स्कूल का 12वीं परीक्षा का परिणाम शानदार रहा | एमजीएन प्री प्राइमरी ने अंतर्राष्ट्रीय अग्निशामक दिवस मनाया | नुक्कड़ नाटक के जरिए मजदूरों के अधिकारों और उनके प्रति सम्मान को दर्शाते हुए मनाया मजदूर दिवस |

एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर के विद्यार्थियों के लिए करवाया गया तीन दिवसीय क्रिकेट मैच का आयोजन






जालंधर (अरोड़ा) :- एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर के स्टूडेंट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा कॉलेज के विद्यार्थियों के लिए तीन दिवसीय क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया जिसमें कॉलेज के विद्यार्थियों की 8 टीमें  टीम टाइटंस,टफ वन्स,  अनबीटेबल्स,इन्विंसिबल, सुपरजाइंट्स, फाइन लेग, चैलेंजर्स,टाप जीएस बनाई गई। 3 दिनों में इन टीमों के बीच में सात मैच खेले गए जिसमें टीम टाइटंस और टीम टफवन्स फाइनल मैच में पहुंची। टाइटन के विद्यार्थियों अनुभव मल्होत्रा कप्तान BBA 6thसेमेस्टर समीर जग्गी बीबीए 6thसमेस्टर,प्रभात सिद्धू Bvoc डाटा साइंस 2nd समैस्टर, कशिश साहनी बीपीटी सेकंड ईयर, अक्षय पांडे इंटीरियर डिजाइन, प्रणव जैन Bvoc साउंड टेक्नोलॉजी 2nd समैस्टर, प्रथम कौशल बीकॉम सिक्स समैस्टर एवं शिवम नैयर बीसीए 4th समैस्टर ने अपनी शानदार पारी खेलते हुए टफ वन्स टीम को हराते हुए और ओवरआल ट्रॉफी पर अपना वर्चस्व स्थापित किया। प्राचार्य डॉ नीरजा ढींगरा ने विजेता टीम को सम्मानित करते हुए निरंतर मेहनत करते रहने के लिए प्रोत्साहित किया उन्होंने अन्य टीमों को भी उन्होंने बधाई देते हुए कहा कि खेल में भाग लेना बड़ी बात है हारना जीतना तो अवसर  की बात है हमें हारने से सबक लेते हुए, गलतियों से सीखते हुए भविष्य में जीत की और अपना कदम बढ़ाना चाहिए। क्रिकेट मैच के सफलतापूर्वक आयोजन के लिए उन्होंने स्टूडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के डीन डॉ जगमोहन मागो एवं डॉ पायल अरोड़ा के प्रयासों की बहुत तारीफ की तथा भविष्य में भी विद्यार्थियों के लिए ऐसी गतिविधियां करवाते रहने के लिए प्रोत्साहित किया।

  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar