(Date : 01/May/2424)

(Date : 01/May/2424)

डिप्स स्कूल का पीएसईबी परीक्षा में परिणाम 100% रहा | आई.आई.टी रोपड़ के आई हब अवध केंद्र पर दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया | के.एम.वी. कॉलेजिएट स्कूल की छात्राओं नाम 10+2 बोर्ड परीक्षा परिणामों में बाज़ी मारी | कर्मजीत कौर चौधरी ने की जाखड़ से मुलाकत, लोकसभा चुनावों पर की चर्चा | शहर में कानून व्यवस्था खराब, दिन-रात हो रही घटनाएं-सुशील रिंकू |

के.एम.वी. की हरमनप्रीत कौर का राष्ट्रीय स्तर पर शानदार प्रदर्शन






नेशनल अन्वेशिका  एक्सपेरिमेंटल स्किल टेस्ट 2022-2023 किया क्वालीफाई

जालंधर (मोहित अरोड़ा) :- भारत की विरासत और  ऑटोनॉमस संस्थान, कन्या महा विद्यालय, जालंधर हमेशा छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने और विभिन्न राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए छात्राओं को प्रोत्साहित करने में सबसे आगे रहा है। इसी कड़ी में विद्यालय के पोस्ट ग्रेजुएट डिपार्टमेंट ऑफ फिजिक्स की एम.एस.सी.  फिजिक्स की छात्रा ने एक नई उपलब्धि तहत हरमनप्रीत कौर ने नेशनल अनिवेशिका नेटवर्क ऑफ इंडिया-2022-2023 के स्क्रीनिंग राउंड को पास करके नेशनल अनिवेशिका एक्सपेरिमेंटल स्किल टेस्ट 2022-2023 के प्रिलिमिनरी राउंड के लिए क्वालीफाई कर लिया है। उसने आलाटिड केंद्र के तहत उत्तर भारत के विभिन्न कॉलेजों के 32 प्रतिभागियों के साथ मुकाबला करते हुए प्रायोगिक सेटअप की योजना बनाने और डिजाइन करने के प्रायोगिक कौशल का सफलतापूर्वक प्रदर्शन किया और फिर प्रीलिम्स राउंड के लिए घरेलू प्रयोगशाला में तीन प्रयोग किए। उसनने विज्ञान पढ़ने वाले कॉलेज के छात्रों के लिए वरिष्ठ वर्ग में भाग लिया है और इस परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। प्राचार्या  प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने विजेता छात्रा एवं  कोऑर्डिनेटर डॉ. नीतू चोपड़ा को बधाई  देते हुए भविष्य के सभी प्रयासों में सफलता की नई ऊंचाइयों को छूने के लिए भी प्रोत्साहित किया और कहा कि  कन्या महाविद्यालय में छात्राओं को विभिन्न राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए हमेशा प्रोत्साहित किया जाता है और भविष्य में भी ऐसी उपलब्धियों के लिए हर संभव सहयोग प्रदान करना जारी रहेगा।

  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar