(Date : 02/May/2424)

(Date : 02/May/2424)

श्रम दिवस पर डिप्स के बच्चों ने सहायक स्टाफ को कार्ड देकर किया धन्यावाद | ਕਿਸਾਨਾਂ ਨੂੰ ਸੀਜ਼ਨ ਦੇ ਅਖੀਰ ਤੱਕ ਇਸੇ ਤਰ੍ਹਾਂ ਪ੍ਰਭਾਵਸ਼ਾਲੀ ਸੇਵਾਵਾਂ ਦਿੱਤੀਆਂ ਜਾਣਗੀਆਂ- ਡੀ.ਸੀ | डीएवी कॉलेज जालंधर को द ट्रिब्यून गाइड टू बेस्ट कॉलेजेज के अन्तर्गत सर्वश्रेष्ठ कॉलेज का दर्जा प्राप्त हुआ | एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर में विद्यार्थियों ने पोर्ट्रेट,लैंडस्केप एवं पेंटिंग बनाने की तकनीक को जाना | के.एम.वी. द्वारा रिसर्च एथिक्स एंड प्लेजिरिज्म विषय पर रिसर्च फोरम आयोजित |

शिक्षको ने लगाए काले बिल्ले फिर से संघर्ष करने को हुए मजबूर






जालंधर (अरोड़ा) :- पंजाब भर के डी ए वी कॉलेज के शिक्षको ने काले बिल्ले लगाकर डी ए वी मैनेजमेंट के खिलाफ अपनी नाराज़गी जताई। पी सी सी टी यू के लोकल यूनिट के प्रधान डॉ गुरदास सिंह सेखों ने बताया की कॉलेज मैनेजिंग कमेटी एक लंबे अरसे से टीचर्स को नजरंदाज कर रही है। प्रमोशन को लेकर कॉलेज टीचर्स की मांगे लंबे समय से पेंडिंग है। लेकिन मैनेजमेंट सिर्फ आश्वासन दे रही है ,मांगों को पूरा करने के लिए संजीदा नही दिख रही। कॉलेज टीचर्स के लंबित मुद्दो में प्रमोशन केस, नए अध्यापाको के प्रोविडेंट फंड कम करने, शिक्षको के भुगतान न होने का मसला भी शामिल है। लोकल यूनिट के सेकेट्री डॉ बी बी यादव ने बताया की ग्रेड न मिलने से टीचर्स के लिए घर चलाने मुश्किल होता जा रहा है। डॉ यादव ने कहा की आने वाले दिनों में शिक्षक की हड़ताल उग्र हो जायेगी। अगले सप्ताह से टीचर्स दो दो पीरियड की स्ट्राइक पर चले जायेंगे। ऐसे में मैनेजमेंट को शिक्षको के मुद्दे पर गंभीर होना चाहिए।

  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar