(Date : 01/May/2424)

(Date : 01/May/2424)

डिप्स स्कूल का पीएसईबी परीक्षा में परिणाम 100% रहा | आई.आई.टी रोपड़ के आई हब अवध केंद्र पर दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया | के.एम.वी. कॉलेजिएट स्कूल की छात्राओं नाम 10+2 बोर्ड परीक्षा परिणामों में बाज़ी मारी | कर्मजीत कौर चौधरी ने की जाखड़ से मुलाकत, लोकसभा चुनावों पर की चर्चा | शहर में कानून व्यवस्था खराब, दिन-रात हो रही घटनाएं-सुशील रिंकू |

एपीजे स्कूल महावीर मार्ग में नई प्रिंसिपल का स्वागत






जालंधर (अरोड़ा) :- एपीजे के संस्थापक डॉ सत्यपाल जी के आशीर्वाद से और एपीजे एजुकेशन सोसाइटी की अध्यक्षा सुषमा पॉल बर्लिया जी  के कुशल निर्देशन में संगीता निस्तन्द्रा जी ने एपीजे स्कूल महावीर मार्ग में प्रिंसिपल का पद ग्रहण किया। संगीता  निस्तन्द्रा जी ने पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ से बॉटनी विषय में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की है। एपीजे स्कूल महावीर मार्ग  के वाइस प्रिंसिपल वी के खन्ना जी ने तथा एपीजे स्कूल महावीर मार्ग के स्टाफ सेक्रेटरी पूजा घई और संजीव गांधी जी ने नए प्रिंसिपल का विद्यालय में स्वागत किया। प्रिंसिपल संगीता निस्तन्द्रा जी शिक्षा के क्षेत्र में 25 वर्ष से कार्यरत्त है और पिछले 10 वर्षों से अधिक समय से वह प्रिंसिपल की भूमिका निभा रही हैं। एपीजे स्कूल महावीर मार्ग में नई प्रिंसिपल संगीता निस्तन्द्रा का स्वागत बड़े हर्ष के साथ किया गया। इस अवसर पर  विद्यालय का टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ शामिल हुआ। विद्यालय के संगीत विभाग के अध्यापकों द्वारा उनके स्वागत में मधुर संगीत प्रस्तुत किया गया। संगीता निस्तन्द्रा जी ने इंडिया फॉर एक्स्ट्रा ऑर्डिनरी लीडरशिप स्किल में चौथा रैंक प्राप्त किया है और वह एक्सीलेंट मोटिवेशनल स्पीकर के रूप में सम्मान प्राप्त कर चुकी  है। प्रिंसिपल संगीता निस्तन्द्रा ने सबका धन्यवाद किया और कहा कि वह इस कार्य में प्रयत्नशील रहेंगी कि उनके नेतृत्व और मार्गदर्शन में एपीजे स्कूल महावीर मार्ग  उत्कृष्टता को प्राप्त करे तथा विद्यालय के अध्यापकों के साथ मिलकर विद्यार्थियों की उन्नति के लिए कार्य  करेंगीं और सर्वश्रेष्ठ शिक्षा प्रदान करेंगी। उनके प्रयासों से विद्यालय सफलता की ऊंचाइयों को छुए गा।

  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar