(Date : 04/May/2424)

(Date : 04/May/2424)

पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर वुमेन, जालंधर में अंतर्राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन | भाजपा के प्रदेश महामंत्री राकेश राठौर ने साथियों सहित किया कर्मजीत कौर चौधरी का भाजपा में शामिल होने पर पुष्पित अभिनंदन | सेंट सोल्जर कॉलेज ऑफ एजुकेशन, जालंधर के बी.एड सेमेस्टर-3 के छात्रों ने यूनिवर्सिटी में ग्रुप का नाम रोशन किया | मोहनलाल उप्पल डी.ए.वी. कॉलेज फगवाड़ा में 'वर्ल्ड लाफ्टर डे' पर पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया | दर्शन अकादमी में हुई आध्यात्मिक ज्ञान- योग के कार्यशाला का आयोजन |

सीटी सागा' में सीटी यूनिवर्सिटी ने जीती सर्वश्रेष्ट ट्रॉफी






स्किट, सोलो सिंगिंग, फैशन शो और डांस में 200 से ज्यादा सदस्यों ने लिआ भाग

जालंधर (अरोड़ा) :- डिपार्टमेंट ऑफ स्टूडेंट वेलफेयर, सीटी यूनिवर्सिटी ने सीटी ग्रुप के सदस्यों के लिए 'सीटी सागा' द फैकल्टी फेस्ट का शानदार आयोजन किया। सदस्यों का उत्साह देखने लायक था। सीटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, शाहपुर में सीटी ग्रुप के सभी परिसरों, विभागों और क्षेत्रों के सदस्यों के लिए आयोजित इस खास उत्सव में 200 से अधिक प्रतिभागियों ने फैशन वॉक, गायन, नृत्य और स्किट प्रतियोगिताओं में भाग लिआ। प्रतिभागियों और दर्शकों के बीच जोश और खुशी देखने लायक थी।

सीटी यूनिवर्सिटी की टीम ने डांस, सिंगिंग और स्किट में पहला स्थान हासिल किया जबकि फैशन शो में दूसरा स्थान हासिल कर सीटी सागा 2023 की ओवरऑल ट्रॉफी अपने नाम की। वाइस चेयरमैन हरप्रीत सिंह ने सभी परिसरों से विभिन्न विजेताओं की घोषणा की। उन्होंने कहा कि सीटी परिवार के सदस्यों को मंच पर अद्भुत प्रदर्शन कबिलिये तारीफ है।  प्रत्येक ने बहुत अच्छा काम किया है और विजेताओं को बधाई भी दी।

इस अवसर पर सीटी यूनिवर्सिटी के चांसलर चरणजीत सिंह चन्नी, को-चेयरपर्सन परमिंदर कौर, प्रो चांसलर डॉ. मनबीर सिंह,  तनिका सिंह और वाइस चेयरमैन हरप्रीत सिंह  के साथ साथ सीटी यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर (ऑफ़) डॉ. सतीश, रजिस्ट्रार सरबप्रीत सिंह, उप निदेशक, छात्र कल्याण विभाग दविंदर सिंह साउथ कैंपस सीटी ग्रुप के निदेशक डॉ. गुरप्रीत सिंह, रिसर्च एंड इनोवेशन के निदेशक डॉ. जसदीप कौर धामी, सीटी ग्रुप के नॉर्थ कैंपस निदेशक डॉ. योगेश छाबड़ा, सीटी वर्ल्ड स्कूल की प्रिंसिपल मधु शर्मा और सीटी पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल अनुराधा चांडाले, सीटी ग्रुप के सभी सदस्ये  मौजूद रहे।

  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar