(Date : 08/May/2424)

(Date : 08/May/2424)

एच.एम.वी. की बी.ए. पोलिटिकल साइंस (ऑनर्स) सेमेस्टर-3 की छात्राएं शीर्ष पर | के.एम.वी. के वैश्विक अवसर विषय पर अंतर्राष्ट्रीय वेबीनार आयोजित | एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर के विद्यार्थियों ने बिजनेस कम्युनिकेशन के महत्त्व को समझा | दर्शन अकादमी में मानवता को समर्पित रेड क्रॉस दिवस मनाया गया | बी बी के डी ए वी काॅलेज फाॅर विमेन ने तलवाड़ा में आयोजित रैड क्राॅस कैम्प मे ओवर आल चैम्पियनशिप जीती |

आधार कार्ड में अपडेशन के लिए 14 जून तक ऑनलाइन सुविधा का मुफ्त लिया जा सकता है लाभ- डिप्टी कमिश्नर






कहा ,जिला निवासियों से आधार कार्ड में पहचान और पता ऑनलाइन अपडेट करने की कोई फीस नहीं

जालंधर (अरोड़ा) :- डिप्टी कमिश्नर जसप्रीत सिंह ने कहा कि भारतीय विशिष्ट पहचान अथारिटी (यूडीआईए) ने तीन महीने के लिए आधार कार्ड अपडेटशन के लिए सर्विस चार्जिस में छूट दी है और जिला निवासी अब 14 जून 2023 तक इस संबंध में ऑनलाइन मुफ्त सुविधा का लाभ उठा सकते है। इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि जिन जिला निवासियों ने पिछले 8 से 10 वर्षों के दौरान अपने आधार कार्ड को अपडेट नहीं किया है, उन्हें अपने आधार कार्ड में पहचान और पता सही करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण ने आधार नामांकन केंद्रों या सेवा केंद्रों में इस सुविधा के लिए 50 रुपये शुल्क निर्धारित किया है। उन्होंने कहा कि अथारिटी ने लोगों को बड़ी राहत देते हुए तीन महीने तक आधार कार्ड से जुड़े दस्तावेजों को ऑनलाइन अपडेट करने की फीस में छूट दी है। उन्होंने आगे बताया कि आधार कार्ड से संबंधित ऑनलाइन सेवाओं का उपयोग माई आधार पोर्टल (myaadhaar.uidai.gov.in) या एम आधार एप में जहां पहचान और पते के वैरीफीकेशन के लिए आवश्यक दस्तावेजों की सूची उपलब्ध है का प्रयोग किया जा सकता है। डिप्टी कमिश्नर ने जिलावासियों से अपील की कि वे इस निःशुल्क सुविधा का अधिक से अधिक उपयोग करें और अपने आधार कार्ड को सही रखें। उन्होंने यह भी सलाह दी कि ऑनलाइन सुविधा के लिए आधार कार्ड में मोबाइल नंबर भी अपडेट किया जाए।

  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar