(Date : 03/May/2424)

(Date : 03/May/2424)

श्री गुरु रविदास महाराज जी के नाम पर रखा जाएगा आदमपुर एयरपोर्ट का नाम --सुशील रिंकु | प्रेमिका माही ने स्कूल में 91% नंबर हासिल करके स्कूल व मां-बाप का नाम किया रोशन | भारत-नाइजीरिया संयुक्त व्यापार समिति का दूसरा सत्र अबुजा में आयोजित हुआ | हल्का नकोदर के नूरमहल में सुशील रिंकू के पक्ष में सफल बैठक का आयोजन | प्रेस की स्वतंत्रता के सामने आने वाली चुनौतियों का मिलकर सामना करने का आह्वान |

पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर विमेन, जालंधर में वाई-20 समिट के तहत कई प्रतियोगिताओं का आयोजन






जालंधर (तरुण) :- पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर विमेन, जालंधर के यूथ क्लब ने यूथ अफेयर्स विभाग, मंत्रालय युवा मामले और खेल, भारत सरकार और गुरु नानक देव विश्वविद्यालय, अमृतसर के निर्देशों के अनुसार वाई-20 समिट के तहत भाषण प्रतियोगिता, कार्टूनिंग, विज्ञान रंगोली प्रतियोगिता, देशभक्ति गीत प्रतियोगिता और शास्त्रीय गीत प्रतियोगिता जैसी विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया। Y20 (युवा-20) शिखर सम्मेलन युवाओं को रचनात्मक नीति इनपुट प्रदान करने और विश्व दर्शकों के लिए अपनी राय देने के लिए मंच का उपयोग करने की अनुमति देने का एक अनूठा अवसर है। इन प्रतियोगिताओं के विषय भविष्य के साथ सम्बन्धित थे; जलवायु परिवर्तन और आपदा जोखिम में कमी; शांति निर्माण और सुलह; और लोकतंत्र में युवा। इन प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों ने बड़े उत्साहपूर्वक भाग लिया और बताया कि कैसे यह बदलाव देश को आत्मनिर्भर बनाने में सहायक है। अध्यक्ष नरेश कुमार बुधिया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनोद दादा, प्रबंधक समिति के अन्य गणमान्य सदस्यों एवं प्राचार्य प्रो. (डॉ.) पूजा पराशर ने वाई-20 के तहत विभिन्न कार्यक्रमों के सफल आयोजन के लिए प्रतिभागियों एवं विभागों को बधाई दी । उन्होंने युवा मामले विभाग, युवा मामले और खेल मंत्रालय, भारत सरकार और गुरु नानक देव विश्वविद्यालय, अमृतसर के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि यह युवा पीढ़ी के दिमाग को सही दिशा देने और उन्हें स्वतंत्र होने के तरीके तलाशने में मदद करने का एक नेक प्रयास है।

  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar