(Date : 01/May/2424)

(Date : 01/May/2424)

डिप्स स्कूल का पीएसईबी परीक्षा में परिणाम 100% रहा | आई.आई.टी रोपड़ के आई हब अवध केंद्र पर दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया | के.एम.वी. कॉलेजिएट स्कूल की छात्राओं नाम 10+2 बोर्ड परीक्षा परिणामों में बाज़ी मारी | कर्मजीत कौर चौधरी ने की जाखड़ से मुलाकत, लोकसभा चुनावों पर की चर्चा | शहर में कानून व्यवस्था खराब, दिन-रात हो रही घटनाएं-सुशील रिंकू |

के.एम.वी. में इनोवेशंस इन प्लांट ड्रग डेवलपमेंट विषय पर वेबीनार आयोजित






जालंधर (मोहित अरोड़ा) :- भारत की विरासत एवं ऑटोनॉमस संस्था, कन्या महा विद्यालय, जालंधर के पोस्ट ग्रैजुएट डिपार्टमेंट ऑफ़ बॉटनी के द्वारा विद्यालय के इंस्टीट्यूशंस इनोवेशन काउंसिल के साथ मिलकर इनोवेशंस इन प्लांट ड्रग डेवलपमेंट विषय पर वेबीनार का आयोजन करवाया गया डॉ. रिचा, प्रोफेसर, डिपार्टमेंट ऑफ़ फार्मास्यूटिकलस एंड ड्रग रिसर्च, पंजाबी यूनिवर्सिटी, पटियाला ने इस वेबीनार में बतौर स्रोत वक्ता शिरकत की.  छात्रों से संबोधित होते हुए उन्होंने पौधों को फार्मास्यूटिकल्स का एक ज़रूरी स्त्रोत बताया जो दवाइयों के विकास में अपना बेहद महत्वपूर्ण रोल अदा करता है. इसके अलावा उन्होंने दैनिक जीवन में उपयोग की जाती हर्बल दवाइयों के बारे में बात करते हुए विभिन्न उदाहरणों के साथ अपनी बातों का स्पष्टीकरण दिया. दवाइयों के पारंपरिक और एलोपैथिक स्वरूपों में तुलना को समझाते हुए  उन्होंने ड्रग प्रोसेसिंग में उपयोग होते विभिन्न घटकों के बारे में भी जानकारी प्रदान की. आगे बात करते हुए उन्होंने जहां एक्सट्रैक्शन की विधियों एवं तैयारी के बारे में बताया वहीं  साथ ही इस बात पर भी ज़ोर दिया कि पारंपरिक ज्ञान और आधुनिक वैज्ञानिक पद्धतियों का उपयोग करते हुए विश्वसनीय दवाईयां तैयार की जा सकती है जो इंसानों एवं जानवरों के लिए बेहद फायदेमंद है. वेबीनार के अंत में हर्बल दवाइयों के उपयोग तथा इनके न्यूनतम दुष्प्रभावों के बारे में बात करते हुए उन्होंने  छात्राओं से पूछे हुए विभिन्न सवालों के जवाब भी बेहद सरल ढंग से दिए. उल्लेखनीय है कि इस वेबीनार के दौरान 70 से भी अधिक छात्राओं ने पूरे जोश एवं उत्साह के साथ भाग लिया. विद्यालय प्रिंसिपल प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने  विषय की महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करने के लिए स्रोत वक्ता डॉ. ऋचा के प्रति आभार व्यक्त करने के साथ-साथ इस वेबीनार के सफल आयोजन के लिए बॉटनी विभाग के द्वारा किए गए प्रयत्नों की भी प्रशंसा की।

  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar