(Date : 03/May/2424)

(Date : 03/May/2424)

भाजपा नेताओ ने आरोप लगाया नगर निगम जालंधर भ्रष्टाचार का अड्डा बना | बीबीके डीएवी कॉलेज फॉर वुमेन द्वारा वृक्षारोपण अभियान का आयोजन | मेयर वर्ल्ड स्कूल में अंतरसदनीय ड्रेस अप लाइक ए वर्ड प्रतियोगिता का आयोजन | श्रम दिवस पर डिप्स के बच्चों ने सहायक स्टाफ को कार्ड देकर किया धन्यावाद | ਕਿਸਾਨਾਂ ਨੂੰ ਸੀਜ਼ਨ ਦੇ ਅਖੀਰ ਤੱਕ ਇਸੇ ਤਰ੍ਹਾਂ ਪ੍ਰਭਾਵਸ਼ਾਲੀ ਸੇਵਾਵਾਂ ਦਿੱਤੀਆਂ ਜਾਣਗੀਆਂ- ਡੀ.ਸੀ |

एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर में वार्षिक एथलेटिक मीट का आयोजन






जालंधर (अरोड़ा) :- एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर के फिजिकल एजुकेशन विभाग द्वारा वार्षिक एथलेटिक मीट का आयोजन कराया गया। इस एथलेटिक मीट का शुभारंभ प्राचार्य डॉ नीरजा ढींगरा ने एनुअल एथलेटिक मीट को आरंभ करने की घोषणा से किया। गुब्बारे उड़ाते हुए खेलों की शुरुआत की गयी। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में गंगा ऑर्थो हॉस्पिटल के संस्थापक डॉ पीयूष शर्मा उपस्थित हुए। प्राचार्य डॉ नीरजा ढींगरा ने डॉक्टर पीयूष शर्मा का अभिनंदन करते हुए कहा कि डॉ पीयूष शर्मा का जीवन स्वस्थ जीवन शैली एवं प्रोफेशनल रूप से सफलता हासिल करने में संतुलन बनाए रखने का एक सुंदर उदाहरण है;

उन्होंने कहा कि डॉ पीयूष जिला एवं राज्य स्तर पर बैडमिंटन एवं टेनिस में कई बार चैंपियनशिप जीत चुके हैं।'खेडा पंजाब दिया' में बैडमिंटन में स्वर्ण पदक जीत चुके डॉ पीयूष का दिन अस्पताल में रोगियों की सेवा से शुरू होता है और दिन की समाप्ति स्पोर्ट्स स्टेडियम में बैडमिंटन खेलते हुए होती हैं, उनका जीवन समय के अभाव की बात करने वाले लोगों के लिए स्वस्थता एवं प्रोफैशनल लाइफ में बैलेंस बनाए रखने के लिए प्रेरणास्त्रोत है। इस एथलैटिक मीट में 100,200,400 मीटर रेस, रिले रेस (4x100), लॉन्ग जंप,शॉट पुट, टग ऑफ वार, थ्री लैग्ड रेस विद्यार्थियों के लिए आयोजित की गई एवं टीचर्स के लिए लेमन एंड स्पून रेस तथा म्यूजिकल चेयर्स का आयोजन किया गया। मिनिस्टीरियल स्टाफ के लिए 100 मीटर रेस का आयोजन किया गया।

डॉ पीयूष शर्मा ने इस अवसर पर विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि आप जीवन का आनंद तभी ले सकते हैं जब आपका स्वास्थ्य ठीक होगा, उन्होंने कहा कि आज का युवा पैसे की दौड़ में इस कद्र लगा हुआ है कि वह अपने शारीरिक स्वास्थ्य की ओर ध्यान ही नहीं दे पाता लेकिन पैसे का आनंद भी आप तभी ले सकते हैं जब आपका शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य उत्तम हो और निःसंदेह इसके लिए खेले सबसे सशक्त माध्यम है।सभी खेलों में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को डॉ नीरजा ढींगरा एवं डॉक्टर पीयूष शर्मा ने स्वर्ण,रजत,कांस्य पदक एवं प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया। डॉ पीयूष शर्मा द्वारा एनुअल एथलेटिक मीट की समापन की घोषणा से इस एथलेटिक मीट का समापन किया गया मैडम रजनी कुमार ने मुख्य अतिथि एवं सभी की सक्रिय सहभागिता के लिए आभार व्यक्त किया। प्राचार्य डॉ नीरजा ढींगरा ने एनुअल एथलेटिक मीट की अपार सफलता के लिए कार्यक्रम प्रभारी डॉ वंदना गौतम फिजिकल एजुकेशन विभाग की अध्यक्ष मैडम मानसी शूर एवं इवेंट ऑर्गेनाइजर डॉ मनीषा शर्मा तथा डॉ पायल अरोड़ा के प्रयासों की सराहना की।

  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar