(Date : 03/May/2424)

(Date : 03/May/2424)

आई.के.जी पी.टी.यू की फैकल्टी डॉ. हरमीन सोच एवं रीसर्च स्कॉलर उपासना सेठ का शोध पेपर ए.बी.डी.सी के कैटेगरी ए रिसर्च जरनल में प्रकाशित | एच.एम.वी. कालेजिएट स्कूल का 12वीं परीक्षा का परिणाम शानदार रहा | एमजीएन प्री प्राइमरी ने अंतर्राष्ट्रीय अग्निशामक दिवस मनाया | नुक्कड़ नाटक के जरिए मजदूरों के अधिकारों और उनके प्रति सम्मान को दर्शाते हुए मनाया मजदूर दिवस | एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर का विद्यार्थी कृष भगत राष्ट्रीय क्रिकेट टीम अंडर 23 के कैंप के लिए चयनित |

डीएवी कॉलेज जालंधर में मनाया गया जिला स्तरीय राष्ट्रीय युवा दिवस






जालंधर (अरोड़ा) - डायरेक्टोरेट ऑफ यूथ सर्विसेज पंजाब द्वारा डीएवी कॉलेज जालंधर में 20-21 फरवरी को स्वामी विवेकानंद जी को समर्पित दो दिवसीय राष्ट्रीय युवा दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य अतिथि प्राचार्य डॉ. राजेश कुमार ने की। अपने संबोधन में डॉ. राजेश कुमार ने प्रतिभागियों की कड़ी मेहनत के लिए उनकी प्रशंसा की और उन्हें अपने जुनून को जारी रखने और अपने कौशल को सुधारने के लिए प्रोत्साहित किया।

इस मौके पर डीएवी कॉलेज जालंधर, आर्मी कॉलेज ऑफ नर्सिंग, लायलपुर खालसा कॉलेज, जीपीसीजी, केएमवी, जीएमएसएसएस, बीआर अंबेडकर गवर्नमेंट कॉलेज, डीएवी कॉलेज नकोदर, पीटीएम आर्य कॉलेज नूरमहल के विद्यार्थियों ने क्विज, पोस्टर मेकिंग, कोलाज मेकिंग, स्लोगन राइटिंग, डिक्लेमेशन, गिद्दा, भांगड़ा जैसी विभिन्न गतिविधियों में भाग लिया। पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में आर्मी कॉलेज ऑफ नर्सिंग की सपना कुमारी, क्विज प्रतियोगिता में आर्मी कॉलेज ऑफ नर्सिंग की रेशमा व नेहा, कोलाज मेकिंग में लायलपुर खालसा कॉलेज के साहिल व हरदीप कौर, स्लोगन राइटिंग में डीएवी कॉलेज जालंधर की नेहा व लायलपुर खालसा की हरदीप कौर डिक्लेमेशन में लायलपुर खालसा कॉलेज के अमित कुमार ने पहला स्थान हासिल किया।

समारोह में भांगड़ा और गिद्दा जैसे पारंपरिक नृत्य प्रदर्शन भी शामिल थे। जब कलाकारों ने अपने नृत्य कौशल का प्रदर्शन किया तो छात्रों ने तालियां बजाकर खुशी मनाई। कार्यक्रम का समापन पुरस्कार वितरण समारोह के साथ हुआ, जिसमें सभी प्रतियोगिताओं के विजेताओं को ट्रॉफी और प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। इस अवसर पर 'वॉयस ऑफ पंजाब सीजन-13' के फर्स्ट रनरअप रोहन को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। अंत में कार्यक्रम समन्वयक प्रो. राजन शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापित किया। डॉ. विनोद व प्रो. मनप्रीत कौर ने मंच संचालन किया।

इस अवसर पर सहायक निदेशक जसपाल सिंह, समन्वयक एनएसएस प्रो. एस.के. मिड्ढा, स्टाफ सचिव डॉ. मनु सूद, प्रो. एस.एस. रंधावा, आयोजक टीम के सदस्य और अन्य संस्थानों के फैकल्टी सदस्य उपस्थित थे।

  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar