(Date : 04/May/2424)

(Date : 04/May/2424)

श्री गुरु रविदास महाराज जी के नाम पर रखा जाएगा आदमपुर एयरपोर्ट का नाम --सुशील रिंकु | प्रेमिका माही ने स्कूल में 91% नंबर हासिल करके स्कूल व मां-बाप का नाम किया रोशन | भारत-नाइजीरिया संयुक्त व्यापार समिति का दूसरा सत्र अबुजा में आयोजित हुआ | हल्का नकोदर के नूरमहल में सुशील रिंकू के पक्ष में सफल बैठक का आयोजन | प्रेस की स्वतंत्रता के सामने आने वाली चुनौतियों का मिलकर सामना करने का आह्वान |

वर्ल्ड रेडियो डे के मौके पर एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर में RJ Hunt का आयोजन






जालंधर (अरोड़ा) :- वर्ल्ड रेडियो डे के मौके पर एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर में RJ Hunt का आयोजन किया गया।  इस दिन के महत्व को ध्यान में रखते हुए, कॉलेज के छात्रों को रेडियो के विभिन्न पहलुओं से परिचित कराया गया और एक प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें RJ Hunt, न्यूज रीडिंग, रेडियो टॉक, स्टोरी टेलिंग, कविता, कहानी, रेडियो इंटरव्यू  शामिल थे। इसमें कालेज  के सभी विभागों के छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।  इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विद्यार्थियों का परिणाम इस प्रकार रहा

 1. Ansh - BJMC sem 2(1st)

2. Simrat-BDM sem 4(2nd)

    Hitin- B Voc Dance sem 6(2nd)

3. Nandini- BJMC sem 2(3rd)

    Vansh- B.Voc product design sem 2 (3rd)

कालेज के प्रिंसीपल डॉ. नीरजा ढींगरा जी  ने इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि आज का युग मीडिया का युग है। रेडियो जहां एक ओर मनोरंजन का साधन है, वहीं सूचना देने में भी अहम भूमिका निभाता है।बेशक बदलते दौर में मोबाइल फोन लोगों के हाथ में आ गया है, लेकिन खाली समय में और सफर के दौरान ज्यादातर लोग रेडियो सुनना पसंद करते हैं। इससे यह साबित होता है कि लोगों का रेडियो से लगाव आज भी बरकरार है। इस तरह की प्रतियोगिता से छात्रों को एक ऐसा मंच मिलेगा जिसके माध्यम से छात्रों को भविष्य में अपना करियर बनाने में मदद मिलेगी और छात्रों को प्रेरणा भी मिलेगी। क्योंकि इससे क्लासरूम लर्निंग के साथ-साथ व्यवहारिक ज्ञान भी बढ़ेगा। RJ बनने की इच्छा रखने वाले छात्र भी इसे अपने करियर के रूप में चुन सकेंगे। इस प्रतियोगिता में जज की भूमिका पंजाबी विभाग के मुखी संदीप सिंह व मैडम अनुराधा ने निभाई। उन्होंने इस आयोजन की सफलता के लिए जर्नलिज़्म विभाग के अध्यापक मैडम निवेदिता खोसला और मैडम सुरभि टंडन के प्रयासों की सराहना की।

  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar