(Date : 02/May/2424)

(Date : 02/May/2424)

श्रम दिवस पर डिप्स के बच्चों ने सहायक स्टाफ को कार्ड देकर किया धन्यावाद | ਕਿਸਾਨਾਂ ਨੂੰ ਸੀਜ਼ਨ ਦੇ ਅਖੀਰ ਤੱਕ ਇਸੇ ਤਰ੍ਹਾਂ ਪ੍ਰਭਾਵਸ਼ਾਲੀ ਸੇਵਾਵਾਂ ਦਿੱਤੀਆਂ ਜਾਣਗੀਆਂ- ਡੀ.ਸੀ | डीएवी कॉलेज जालंधर को द ट्रिब्यून गाइड टू बेस्ट कॉलेजेज के अन्तर्गत सर्वश्रेष्ठ कॉलेज का दर्जा प्राप्त हुआ | एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर में विद्यार्थियों ने पोर्ट्रेट,लैंडस्केप एवं पेंटिंग बनाने की तकनीक को जाना | के.एम.वी. द्वारा रिसर्च एथिक्स एंड प्लेजिरिज्म विषय पर रिसर्च फोरम आयोजित |

वोटर कार्ड को आधार से लिंक कराने के लिए 12 फरवरी को विशेष कैंप लगाया जाएगा






अपने-अपने बीएलओ के जिलेवासी जिला चोन अधिकारी का सहयोग करना

मोगा (कमल) :- डिप्टी कमिशनर सह जिला निर्वाचन अधिकारी मोगा कुलवंत सिंह ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार आधार कार्ड को मतदाता सूची के आंकड़ों से जोड़ने के उद्देश्य से पर्यवेक्षकों और बीएलओ द्वारा आधार कार्ड का डाटा एकत्र किया जा रहा है. इस संबंध में प्रत्येक माह के एक रविवार को जिले के बीएलओ द्वारा संबंधित मतदान केंद्रों पर विशेष शिविर का आयोजन किया जाएगा ताकि वोटर कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने का कार्य शीघ्र पूरा किया जा सके. उन्होंने कहा कि जिले के चार विधानसभा क्षेत्र मोगा, बाघापुराना, निहाल सिंह वाला, धर्मकोट में वर्ष 2023 के दौरान 12 फरवरी व 5 मार्च को विशेष शिविर लगने हैं. दिनांक 12 फरवरी 2023 रविवार को जिले के बीएलओ द्वारा छठा विशेष शिविर का आयोजन किया जाना है। कुलवंत सिंह ने जिले के सभी मतदाताओं से इस कार्य में बूथ स्तर के पदाधिकारियों को पूरा सहयोग देने की अपील की. पूर्व पंजीकृत मतदाता, हेल्पलाइन ऐप, एनवीएसपी और फॉर्म नंबर 6-बी के जरिए अपने वोटर कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग ने पहले भरे जाने वाले फॉर्म (फॉर्म नंबर 6, 7, 8) में बदलाव किया है. जैसे फॉर्म नंबर 6 में नया वोट करते समय फॉर्म नंबर 6-बी (जिसमें आधार कार्ड की जानकारी होती है) भी भरना होता है। वोट रद्द करने के लिए, वोट रद्द करने का कारण फॉर्म नंबर 7 में निर्दिष्ट करना होगा। इसी तरह वोट में किसी भी सुधार या बदलाव, डुप्लीकेट वोटर कार्ड जारी करने के लिए फॉर्म नंबर 8 भरना होता है। पूर्व में भरे जाने वाले फॉर्म नंबर 8-ए और 001 फॉर्म को खत्म कर दिया गया है। पीडब्लू डी। मतदाता सूची में मतदाता को चिन्हित करने के लिए अब फॉर्म नंबर 8 भरा जाएगा।

  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar