(Date : 03/May/2424)

(Date : 03/May/2424)

सेंट सोल्जर मैनेजमेंट एवं टेक्निकल इंस्टीट्यूट ने विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस मनाया | आई.के.जी पी.टी.यू की फैकल्टी डॉ. हरमीन सोच एवं रीसर्च स्कॉलर उपासना सेठ का शोध पेपर ए.बी.डी.सी के कैटेगरी ए रिसर्च जरनल में प्रकाशित | एच.एम.वी. कालेजिएट स्कूल का 12वीं परीक्षा का परिणाम शानदार रहा | एमजीएन प्री प्राइमरी ने अंतर्राष्ट्रीय अग्निशामक दिवस मनाया | नुक्कड़ नाटक के जरिए मजदूरों के अधिकारों और उनके प्रति सम्मान को दर्शाते हुए मनाया मजदूर दिवस |

एच.एम.वी. में जिला चुनाव आफिस के सहयोग से 13वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस आयोजित






जालंधर (अरोड़ा) :- हंस राज महिला महाविद्यालय, जालंधर प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन के दिशा-निर्देशन अधीन जिला चुनाव आफिस के सहयोग से 13वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। समागम का शुभारंभ ज्ञानात्मक ज्योति प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर मुख्यातिथि स्वरूप एडीसी वरिंदर बाजवा, एसडीएम अमनदीप सिंह, तहसीलदार सुखदेव व उनके साथ जिला गाइडैंस एवं स्वीप नोडल आफिसर सुरजीत लाल, पूजा महंत, विवेक जोशी उपस्थित रहे। संस्था परंपरानुसार सर्वस्व गणमान्य अतिथियों का प्लांटर भेंट कर हार्दिक अभिनंदन किया गया। सर्वप्रथम डॉ. सुरजीत लाल ने समस्त कार्यक्रम की संक्षिप्त जानकारी दी। इस उपरांत प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने अपने वक्तव्य में सर्व भारतवासियों को मतदान दिवस की बधाई दी एवं भारत के लोकतंत्र पर गर्व महसूस करते हुए कहा कि देश के नागरिक होने के नाते हमें अपने कत्र्तव्यों के प्रति जागरूक होने की अति आवश्यकता है। उन्होंने इस विषय पर विचार करने हेतु कहा कि देश को समर्पित दिवस को अवकाश के रूप में मनाएं या देश को समर्पण करने के रूप में। देश के विकास में अपना योगदान देने हेतु हर भारतीय को सदैव तत्पर रहने की आवश्यकता है। उन्होंने एच.एम.वी. में लगातार 8वीं बार मतदान दिवस के आयोजन पर जिला चुनाव आयोग के प्रति आभार व्यक्त किया। वक्तव्य के अंत में उन्होंने युवा पीढ़ी को अपने कत्र्तव्यों व अधिकारों के प्रति सुचेत होने की प्रेरणा दी। एडीसी वरिंदर बाजवा ने अपने संभाषण में युवा वर्ग को लोकतंत्र के महत्त्व को समझने हेतु शिक्षित किया एवं चुनाव आयोग के आयोजन के मन्तव्य को भी बताया। उन्होंने युवा वर्ग को व्यस्क होने पर अपना वोट बनाने हेतु प्रेरित किया। इस अवसर पर एचएमवी द्वारा निर्मित वोटर जागरूकता हेतु - वोटर जुगनी लोक गीत प्रस्तुत किया गया। इस उपरांत निर्वाचन आयोग, भारत द्वारा गीत ‘मैं भारत हूं’ को रिलीका किया गया। मतदान दिवस को समर्पित नुक्कड़ नाटक - वोट पाओ, देश बचाओ को एनएसएस यूनिट के वालंटियर्स द्वारा प्रस्तुत किया गया जिसको डॉ. वीना अरोड़ा एवं डॉ. ज्योति गोगिया के संरक्षण में तैयार किया गया। इस उपरान्त नव मतदाताओं को वोटर कार्ड वितरित किए गए। पुरस्कार वितरण में सर्वप्रथम प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन को लगातार 8वीं बार मतदाता दिवस के आयोजन हेतु एवं मतदान दिवस में सराहणीय योगदान हेतु प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।

इस के उपरांत कुलदीप सिंह बैस्ट बीएलओ, अमनपाल बैस्ट पीआरओ, डॉ. सुरजीत लाल, बैस्ट स्वीप नोडल आफिसर, तेजपाल कोआर्डिनेटर, स्वीप ऑयकन विवेक जोशी, विशिष्ट वोटर परमिंदर कुमार, विवेक कुमार, हरवेल, बेस्ट डीपीआर - राकेश वासी, संगीता को प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर उनके सहयोग हेतु सराहा गया। कार्यक्रम के अंत में तहसीलदार सुखदेव द्वारा सबके प्रति आभार व्यक्त किया गया। इस अवसर पर हस्ताक्षर अभियान एवं सैल्फी कार्नर का भी विशेष रूप से आयोजन किया गया। विभिन्न प्रतियोगिताओं-पोस्टर मेंकिंग, भाषण प्रतियोगिता, रंगोली एवं निबन्ध लेखन के विजित छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। समस्त कार्यक्रम का आयोजन कोआर्डिनेटर डॉ. अंजना भाटिया, नीटा मलिक एवं अल्का शर्मा के संरक्षण में किया गया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गान से किया गया।

  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar