(Date : 08/May/2424)

(Date : 08/May/2424)

हल्का फिल्लौर के गढ़ा रोड में सुशील रिंकू के पक्ष में सफल बैठक का आयोजन | नॉर्थ हल्के के किशनपुरा और संतोखपुरा में भाजपा उम्मीदीवार सुशील रिंकु के पक्ष में सफल बैठक का हुआ आयोजन | राष्ट्रीय सुशासन केंद्र ने मसूरी में तंजानिया के अधिकारियों के लिए सार्वजनिक कार्यों की परियोजना और जोखिम प्रबंधन पर दो सप्ताह का क्षमता निर्माण कार्यक्रम शुरू किया | मां के समर्पण बलिदान को डिप्स के विद्यार्थियों ने किया नमन | सीटी यूनिवर्सिटी में पिटारा प्रीमियर नाइट्स का आयोजन |

आई.के.जी पी.टी.यू एवं सी.एस.आई.आर-सी.एल.आर.आई के बीच करार पर हस्ताक्षर






दूसरे सर्किल के एम,ओ.यू से स्थानीय लेदर इंडस्ट्री की जरूरतों पर भी होगा काम: रजिस्ट्रार डा. एस. के. मिश्रा

जालंधर (अरोड़ा) :- अकादमिक क्षमता को और मजबूत करने के उद्देश्य से आई. के. गुजराल पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी (आई.के.जी पी.टी.यू) एवं काउन्सिल ऑफ़ साइंटेफिक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च के सेंटरल लैदर रिसर्च इंस्टिट्यूट (सी.एस.आई.आर-सी.एल.आर.आई) के बीच एक मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग (एम.ओ.यू) पर हस्ताक्षर किये गए हैं! शुक्रवार को यूनिवर्सिटी के मुख्य कैम्पस स्थित एम.ओ.यू सेरेमनी में यूनिवर्सिटी की तरफ से रजिस्ट्रार डा.एस.के.मिश्रा ने, जबकि सी.एस.आई.आर-सी.एल.आर.आई की तरफ से साइंटिस्ट डॉ.पी.सुधाकर  हस्ताक्षर किये! साइंटिस्ट डॉ. पी. सुधाकर को संस्थान सी. एस. आई. आर-सी .एल. आर.आई के डायरेक्टर डा. के. जे. सरीराम की तरफ से इस हस्ताक्षर के लिए नामित किया गया ! उनके साथ साइंटिस्ट वी.कार्तिक भी उपस्थित रहे! यूनिवर्सिटी के डीन आर एंड डी डा. हितेश शर्मा की तरफ से एम. ओ .यू  से जुड़ी विभिन्न जानकारियां एवं पहले सर्किल की उपलब्धियों को सेरेमनी के दौरान साँझा किया गया ! रजिस्ट्रार डा. एस. के. मिश्रा ने कहा कि दूसरे सर्किल के एम,ओ.यू से स्थानीय लेदर इंडस्ट्री की जरूरतों पर भी ध्यान दिया जायेगा ! उन्होंने कहा कि प्रयास रहेगा कि राष्ट्रीय स्तर के इतने बड़े संस्थान जिसे माननीय प्रधानमंत्री जी स्वयं लीड कर रहे हैं, का लाभ लोकल इंडस्ट्री को भी मिल पाए, क्योंकि जालंधर लेदर इंडस्ट्री से जुड़ा शहर है ! डीन कॉलेज विकास डा. बलकार सिंह की तरफ से इस मौके पर दोनों संस्थानों. के बीच अकादमिक कार्य शुरू करने पर भी विचार किया गया ! इस अवसर पर यूनिवर्सिटी के डीन अकादमिक डा (प्रो) विकास चावला, डीन पी एंड ई पी डा. आर. पी. एस बेदी, डीन विद्यार्थी भलाई डा. गौरव भार्गव, डा. सतबीर सिंह, वित्त अधिकारी डा. सुखबीर वालिया व अन्य उपस्थित रहे !

  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar