(Date : 07/May/2424)

(Date : 07/May/2424)

हल्का फिल्लौर के गढ़ा रोड में सुशील रिंकू के पक्ष में सफल बैठक का आयोजन | नॉर्थ हल्के के किशनपुरा और संतोखपुरा में भाजपा उम्मीदीवार सुशील रिंकु के पक्ष में सफल बैठक का हुआ आयोजन | राष्ट्रीय सुशासन केंद्र ने मसूरी में तंजानिया के अधिकारियों के लिए सार्वजनिक कार्यों की परियोजना और जोखिम प्रबंधन पर दो सप्ताह का क्षमता निर्माण कार्यक्रम शुरू किया | मां के समर्पण बलिदान को डिप्स के विद्यार्थियों ने किया नमन | सीटी यूनिवर्सिटी में पिटारा प्रीमियर नाइट्स का आयोजन |

के.एम.वी. में हाओ टू क्रैक एस.एस.बी. इन फर्स्ट अटेम्प्ट विषय पर वेबीनार का आयोजन






जालंधर (मोहित अरोड़ा) :- भारत की विरासत एवं ऑटोनॉमस संस्था, कन्या महा विद्यालय, जालंधर की एन.सी.सी. यूनिट के द्वारा स्कूल फॉर कंपीटेटिव एग्ज़ाम्स के साथ मिलकर हाओ टू क्रैक एस.एस.बी. इन फर्स्ट अटेम्प्ट विषय पर वेबीनार का आयोजन करवाया गया. इस आयोजन में संदीप सलारिया, मुखी, मार्केटिंग एंड ऑपरेशंस, एजुफोर लर्निंग प्राइवेट लिमिटेड तथा दीपक ठाकुर, मुखी, एजूफोर डिफेंस फील्ड ने बतौर स्त्रोत वक्ता शिरकत की. एन.सी.सी. कैडेटस तथा अन्य छात्राओं से संबोधित होते हुए स्रोत वक्ताओं ने वेबीनार के दौरान एन.डी.ए., एस.एस.बी., ए.एफ.सी.ए.टी. तथा अन्य यू.पी.एस.सी. परीक्षाओं के बारे में विस्तार सहित जानकारी प्रदान की. इसके अलावा छात्राओं को इन प्रतियोगी परीक्षाओं के पैटर्न के बारे में जानकारी प्रदान करते हुए इन की तैयारी तथा ऐसी परीक्षाओं में सफलता हासिल करने के  तरीके भी साझा किए गए. इसके साथ ही सभी तीन  सुरक्षाबलों में भर्ती के दौरान मेडिकल टेस्ट की ज़रूरत एवं महत्व के बारे में छात्राओं के द्वारा पूछे गए विभिन्न सवालों के जवाब भी स्रोत वक्ताओं के द्वारा बेहद सरल ढंग से दिए गए. विद्यालय प्रिंसिपल प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने संदीप सलारिया तथा दीपक के  द्वारा छात्राओं को प्रदान की गई महत्वपूर्ण जानकारी के लिए आभार व्यक्त किया और साथ ही इस सफल आयोजन के लिए एन.सी.सी. विभाग तथा स्कूल फॉर कॉम्पिटेटिव एग्ज़ाम्स की ओर से किए गए प्रयत्नों की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन छात्राओं को अपने करियर के सही चुनाव में बेहद सहायक साबित होते हैं।

  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar