(Date : 04/May/2424)

(Date : 04/May/2424)

श्री गुरु रविदास महाराज जी के नाम पर रखा जाएगा आदमपुर एयरपोर्ट का नाम --सुशील रिंकु | प्रेमिका माही ने स्कूल में 91% नंबर हासिल करके स्कूल व मां-बाप का नाम किया रोशन | भारत-नाइजीरिया संयुक्त व्यापार समिति का दूसरा सत्र अबुजा में आयोजित हुआ | हल्का नकोदर के नूरमहल में सुशील रिंकू के पक्ष में सफल बैठक का आयोजन | प्रेस की स्वतंत्रता के सामने आने वाली चुनौतियों का मिलकर सामना करने का आह्वान |

डिप्स के विद्यार्थियों ने रैली निकाल कर दिया संदेश






जालंधर (प्रवीण) :- प्लास्टिक बैग्स का इस्तेमाल न करने और महिलाओं को बराबर का हक देने के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए डिप्स स्कूल ढिलवां की ओर से जागरूकता रैली निकाली गई। रैली की शुरूआत प्रिंसिपल हरि ओम ने हरी झंडी दे कर की। यह रैली एमडी सरदार तरविंदर सिंह और सीईओ मोनिका मंडोत्रा के दिशा निर्देश अनुसार संपन्न हुई। रैली के दौरान अवलीन कौर, हरसिमरत सिंह, इकराज सिंह, धैर्य अरोड़ा, मनप्रीत संह, रितिका, जैसमीन कौर, सुखमन प्रीत कौर आदि विदायर्थियों ने हाथों में बैनर, स्लोगन कार्ड पकड़ कर स्कूल के आस-पास के एरिया, बाजारो में जा कर लोगों को जागरूक किया।  उन्होंने लोगों और दुकानदारों को बताया कि प्लास्टिक का प्रयोग करने से इसका भयानक नुक्सान देखने को मिल सकता है। इससे न केवल हमारे पर्यावरण को नुक्सान पहुंचेगा बल्कि हमारे स्वास्थ्य पर भी काफी असर होगा। हम कई तरह की बीमारियों के शिकार हो सकते है। उन्होंने लोगों को इस्तेमाल करने के लिए कपड़े के थैले और कागज के लिफाफे बना कर गिफ्ट के तौर पर दिए। माइम और नाटक के माध्यम से उन्होंने लोगों को महिलाओं के साथ बुरा व्यवहार न करने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि पुरूषों की तरह हमें महिलाओं को भी बराबर का हक देना चाहिए ताकि वह समाज में आगे बढ़ सकें। आज बहुत सी महिलाएं राष्ट्रीय-अंतर राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना रही लेकिन अभी भी कुछ ऐसे हिस्से है यहां पर महिलाओं को उनका हक नहीं दिया जाता है। इस दौरान प्रिंसिपल हरि ओम ने कहा कि समय के साथ समाज में बदलाव की काफी जरूरत है यह बदलाव तभी आ सकता है जब लोगों और आने वाली युवा पीढ़ी को इस बारे में जागरुक किया जाए। इसलिए हम बड़ों की जिम्मेदारी बनती है कि हम बच्चों के लिए उदाहरण सैट करें। इस दौरान एसएचओ ढिलवां सरदार हरपाल सिंह, नगर पंचायत की प्रधान किरण, वाइस प्रिंसिपल रोबिन चड्ढा, टीचर्स कुलदीप पाठक, हरमनप्रीत कौर, युगराज, नेहा व अन्य स्टाफ के सदस्य उपस्थित रहे।

  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar