(Date : 29/April/2424)

(Date : 29/April/2424)

मैडिकल लैब तकनीक पर एचएमवी ने करवाई वर्कशाप एवं हैंड्स ऑन ट्रेनिंग | सीटी ग्रुप ने WOW वीकेंड आफ वेलनेस के लिए सब को किया एकजुट | पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर वुमेन, जालंधर में कार्यक्रम का आयोजन | के.एम.वी. की नवनीत कौर बनी स्टेट टॉपर | सुशील रिंकू ने परिवार समेत मां चिंतपूर्णी के दरबार में लगवाई हाजिरी |

के.एम.वी. द्वारा छात्राओं के संपूर्ण विकास के लिए मॉरल एजुकेशन प्रोग्राम






के.एम.वी. उच्च शिक्षा के साथ-साथ नैतिक मूल्य विद्यार्थियों में पैदा करने के लिए अग्रणी

के.एम.वी. ऑटोनॉमस दर्जे के अंतर्गत गुणवत्ता पर आधारित प्रगतिशील शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध

जालंधर (मोहित अरोड़ा) :- भारत की विरासत एवं ऑटोनॉमस संस्था, कन्या महा विद्यालय, जालंधर जो ऑटोनॉमस दर्जे को प्राप्त कर शिक्षा संस्थाओं की उच्च लीग में दाखिल हो चुका है, के द्वारा उच्च शिक्षा में बहुत सारी नई पहलकदमीयां एवं सुधारों की शुरुआत की गई है. इन सब के बारे में और अधिक जानकारी प्रदान करते हुए विद्यालय प्रिंसिपल प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने बताया कि पंजाब का पहला महिला ऑटोनॉमस कॉलेज होने के नाते कन्या महा विद्यालय के द्वारा 21वीं सदी की ज़रूरतों को ध्यान में रखते हुए सभी कोर्सेज़ के सिलेबस को अपग्रेड करने के लिए बेहद महत्वपूर्ण यत्न किए गए हैं. विभिन्न नए प्रोग्रामों के साथ अंडर ग्रेजुएट स्तर पर प्रत्येक सेमेस्टर में वैल्यू ऐडेड प्रोग्राम पेश किए गए हैं जिनके ग्रेडज़ डिटेल मार्क्स कार्ड में भी शामिल किए जाते हैं. उल्लेखनीय है कि यह प्रोग्राम छात्राओं को प्रत्येक सेमेस्टर में मुफ्त प्रदान किए जाते हैं. छात्राओं के लिए लाज़मी एवं नि:शुल्क  इन प्रोग्रामों के द्वारा हर वह संभव यत्न किया जाता है जिनसे छात्राओं के सर्वपक्षीय विकास को केंद्र में रखा जा सके. यह वैल्यू ऐडेड प्रोग्राम विद्यार्थियों को जीवन तथा कामकाजी स्थान के लिए तैयार करते हैं. इन सभी प्रोग्रामों के साथ ही समेस्टर दूसरा की छात्राओं के लिए मॉरल एजुकेशन प्रोग्राम सफलतापूर्वक चलाया जा रहा है. इस कोर्स का उद्देश्य छात्राओं में आत्म विश्लेषण की प्रक्रिया शुरू कर उन्हें नैतिकता के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करते हुए धारनात्मक बदलाव लेकर आना है. इस कोर्स के द्वारा जहां छात्राओं को उचित जीवन जाच की जानकारी प्रदान की जाती है वही साथ ही नैतिक मानवीय आचरण को भी उभारा जाता है. छात्राओं को आपसी सहयोग एवं सद्भावना के मूल्य सिखाता यह इनोवेटिव प्रोग्राम संस्था के लिए एक महत्वपूर्ण अकादमिक इनपुट है. इसके साथ ही इस कोर्स का उद्देश्य युवाओं को नैतिक शिक्षा के लिए में ज़रूरी भावनाओं का प्रसार प्रदान करना है. कन्या महाविद्यालय में यह इनोवेटिव तथा अपने आप में पहले वैल्यू एडिट प्रोग्राम छात्राओं को प्रतिभावान वैश्विक नागरिक के रूप में विकसित करने में सहायक है.

  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar