(Date : 29/April/2424)

(Date : 29/April/2424)

एपीजे स्कूल महावीर मार्ग जालंधर में रंगारंग नृत्य कार्यक्रम बीट टू बीट से गूंज उठा एपीजे का सभागार | मैडिकल लैब तकनीक पर एचएमवी ने करवाई वर्कशाप एवं हैंड्स ऑन ट्रेनिंग | सीटी ग्रुप ने WOW वीकेंड आफ वेलनेस के लिए सब को किया एकजुट | पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर वुमेन, जालंधर में कार्यक्रम का आयोजन | के.एम.वी. की नवनीत कौर बनी स्टेट टॉपर |

इंडियन एयर फोर्स विंग द्वारा अग्निवीर इंडक्शन पर करवाया गया सेमिनार






जालंधर (प्रवीण) :-  छात्राओं को अग्निवीर के बारे में जागरूक करने के लिए डिप्स कॉलेज ( को- एजुकेशनल ) ढिलवां में रोजगार आफिस कपूरथला द्वारा ऑनलाइन सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार में इंडियन एयर फोर्स विंग द्वारा अग्निवीर के बारे में जानकारी दी गई। इस सेमिनार में कॉलेज के सारे विद्यार्थी और स्टाफ के सदस्यों ने हिस्सा लिया इस बारे में जानकारी हासिल की। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि वायु सेना द्वारा अलग-अलग तरह की कई पदों की घोषणा की जाती है जिसके लिए अलग अलग तरह की शर्तें होती है जिन्हें उम्मीदवारों को पूरा करना होता है। इसके लिए सबसे जरूरी है इंटरमीडिएट या समकक्ष परीक्षा 50 प्रतिशत अंकों के साथ गणित, भौतिकी और अंग्रेजी में उत्तीर्ण की होनी चाहिए। इसके लिए वह होने वाली दाखिला परीक्षा देकर भी इसका हिस्सा बन सकते है। कॉलेज कोर्डिनेटर हरप्रीत कौर ने कहा कि इस क्षेत्र में करियर बना कर युवा न केवल अपने सपनों की उड़ान भर सकते है बल्कि साथ ही देश की सेवा भी कर सकते है। इसमें कई तरह के विभाग होते है जिनके लिए वह अप्लाई कर सकते है। इसके लिए सबसे जरूरी है कि शिक्षा के साथ आप शारीरिक तौर पर भी मजबूत हो क्योंकि लिखित परीक्षा पास करने के साथ मैडीकल टेस्ट क्लीयर करने भी जरूरी है। इसके साथ ही उन्होंने आए विद्यार्थियो को इस महत्वपूर्ण जानकारी से अवगत करवाने के लिए रोजगार आफिस कपूरथला और इंडियन एयर फोर्स विंग के सदस्यों का धन्यावाद किया।

  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar