(Date : 03/May/2424)

(Date : 03/May/2424)

श्री गुरु रविदास महाराज जी के नाम पर रखा जाएगा आदमपुर एयरपोर्ट का नाम --सुशील रिंकु | प्रेमिका माही ने स्कूल में 91% नंबर हासिल करके स्कूल व मां-बाप का नाम किया रोशन | भारत-नाइजीरिया संयुक्त व्यापार समिति का दूसरा सत्र अबुजा में आयोजित हुआ | हल्का नकोदर के नूरमहल में सुशील रिंकू के पक्ष में सफल बैठक का आयोजन | प्रेस की स्वतंत्रता के सामने आने वाली चुनौतियों का मिलकर सामना करने का आह्वान |

दोआबा कॉलेज में च्च्सुदृढ़ होती भारतीय अर्थव्यवस्थाज्ज् पर संगोष्ठी आयोजित






जालंधर (अरोड़ा) :-  दोआबा कॉलेज के पोस्ट ग्रेजूएट इकोनॉमिक्स विभाग द्वारा भारत विश्व की पाँचवी अर्थव्यवस्था पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें डा. आरती बहल बतौर मुख्य वक्ता उपस्थित हुई जिनका हार्दिक अभिनंदन प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी, डा. सुरेश मागो, प्राध्यापकों और विद्यार्थियों ने किया। प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी ने कहा कि यह बड़े हर्ष की बात है कि भारत ब्रिटेन को पछाड़ कर विश्व की पाँचवी अर्थव्यवस्था बन गई है जिसमें भारत के लारका मार्किट साईज और ग्रास रूट पर सहभागिता होना, बैटर ट्रेड पालिसी, बढिय़ा इफ्रास्टरक्चर, अडवांस टैक्नॉलजी, हाई प्रोडक्टीविटी मुख्य कारण है जो कि देश को आगे ले जाने में सहायक साबित हुए हैं। डा. आरती बहल ने उपस्थिति को बताया कि भारत सरकार ने ग्रोथ ओरिएंटेड पॉलिसीका पर लगातार फोक्स करना, सर्विस सैक्टर के शेयर में बढ़ोतरी, मैनूफेक्चरिंग प्रोड्क्टीविटी को बढ़ाना तथा स्किल डिवैल्पमैंट पर ज्यादा काोर देना तथा कलाईमिट ट्रांजीशन के अर्तगत बदलाव करते हुए देश में ई-रिक्शा व सोलर प्लांट को प्रमोट करना आदि शामिल हैं जिसकी वजह से हमारे देश की अर्थव्यवस्था में इतना बढिय़ा उछाल आया है।

  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar