(Date : 03/May/2424)

(Date : 03/May/2424)

एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर का विद्यार्थी कृष भगत राष्ट्रीय क्रिकेट टीम अंडर 23 के कैंप के लिए चयनित | भाजपा नेताओ ने आरोप लगाया नगर निगम जालंधर भ्रष्टाचार का अड्डा बना | बीबीके डीएवी कॉलेज फॉर वुमेन द्वारा वृक्षारोपण अभियान का आयोजन | मेयर वर्ल्ड स्कूल में अंतरसदनीय ड्रेस अप लाइक ए वर्ड प्रतियोगिता का आयोजन | श्रम दिवस पर डिप्स के बच्चों ने सहायक स्टाफ को कार्ड देकर किया धन्यावाद |

के.एम.वी. की इंस्टिट्यूशनज़ इनोवेशन काउंसिल शिक्षा मंत्रालय,भारत सरकार द्वारा 4 गोल्ड स्टारज़ से सम्मानित






के.एम.वी. इस सम्मान को हासिल करने वाली पंजाब की इकलौती गैर-तकनीकी संस्था

के.एम.वी. द्वारा विद्यार्थी तथा अध्यापकों में इनोवेशन तथा एंटरप्रेन्योरशिप के प्रसार एवं समर्थन की शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार की इनोवेशन सेल के द्वारा भरपूर सराहना

जालंधर (मोहित अरोड़ा) :- भारत की विरासत एवं  ऑटोनॉमस संस्था, कन्या महाविद्यालय, जालंधर द्वारा विभिन्न सफलताओं की प्राप्ति के साथ बाकियों के लिए मिसाल बनने के साथ-साथ इनोवेशन तथा एंटरप्रेन्योरशिप  के क्षेत्र में भी अपनी सूझ-बूझ का प्रमाण पेश किया गया है. के. एम.वी. में स्थापित इंस्टीट्यूशंस इनोवेशन काउंसिल (आई.आई.सी.)  को  शिक्षा मंत्रालय,भारत सरकार  के इनोवेटिव सेल द्वारा संपूर्ण प्रतिबद्धता एवं समर्पित कार्यगुज़ारी करते हुए छात्राओं एवं अध्यापकों में उद्यमी तथा इनोवेटिव संस्कृति के प्रसार के लिए आयोजित की गई विभिन्न गतिविधियों के आधार पर 4 गोल्ड स्टारज़ के साथ सम्मानित किया गया.  इसके साथ ही संस्था द्वारा  छात्राओं एवं प्राध्यापकों में इनोवेशन तथा एंटरप्रेन्योरशिप केंपस इकोसिस्टम को व्यवस्थित करने एवं इसको समर्थन देने के लिए मैकेनिज्म स्थापित करने के लिए शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार के इनोवेशन सेल से प्रशंसा-पत्र की प्राप्ति अपने आप में बेहद गौरव का विषय है.  उल्लेखनीय है कि संपूर्ण देश में से भारत सरकार द्वारा 4 गोल्ड स्टारज़ हासिल करने वाली कुछ संस्थाओं में से एक होना  के.एम.वी. भी एक महत्वपूर्ण संस्था है. इस विशेष प्राप्ति पर खुशी का इज़हार करते हुए विद्यालय प्रिंसिपल प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने बताया कि  छात्राओं में इनोवेटिव  तथा उद्यमी कल्चर पैदा करने एवं इस  को विकसित करने के लिए के. एम.वी.  के द्वारा लगातार प्रयत्न किए जा रहे हैं तथा विभिन्न विभागों द्वारा गतिविधियां भी इनोवेशन और  एंटरप्रेन्योरशिप को केंद्र में रखकर ही आयोजित की जाती है. छात्राओं की प्रतिभा एवं हुनर  पर आधारित उनके स्टार्टअप के लिए सदा एक महत्वपूर्ण मंच प्रदान करने वाली संस्था की ओर से 19 छात्राओं द्वारा आत्मनिर्भर बनते हुए फैशन बुटीक, ब्यूटी सैलून, डाइट क्लीनिक, न्यूट्रिटिव फूड मैन्युफैक्चरिंग, चॉकलेट मेकिंग, बेकिंग तथा वीडियो एडिटिंग आदि को ना केवल शुरू करने  बल्कि अपनी मेहनत तथा लगन के साथ इन्हें चलाने के लिए  प्रोत्साहन भी प्रदान किया गया है. इसके साथ ही उन्होंने इस गौरवमई उपलब्धि के लिए  के.एम.वी. आई.सी.सी. प्रेसिडेंट रश्मि शर्मा तथा वाइस प्रेसिडेंट डॉ. नीतू चोपड़ा के साथ-साथ  समूह टीम द्वारा किए गए प्रयत्नों की प्रशंसा की और कहा कि  के.एम.वी. में इनोवेटिव प्रथा एंटरप्रेन्योरियल प्रयत्न ना केवल एंटरप्रेन्योरशिप की योग्यता में सुधार लेकर आएंगे बल्कि छात्राओं एवं अध्यापकों के इनोवेटिव व्यवहार का भी मार्गदर्शन करेंगे।

  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar