(Date : 02/May/2424)

(Date : 02/May/2424)

श्रम दिवस पर डिप्स के बच्चों ने सहायक स्टाफ को कार्ड देकर किया धन्यावाद | ਕਿਸਾਨਾਂ ਨੂੰ ਸੀਜ਼ਨ ਦੇ ਅਖੀਰ ਤੱਕ ਇਸੇ ਤਰ੍ਹਾਂ ਪ੍ਰਭਾਵਸ਼ਾਲੀ ਸੇਵਾਵਾਂ ਦਿੱਤੀਆਂ ਜਾਣਗੀਆਂ- ਡੀ.ਸੀ | डीएवी कॉलेज जालंधर को द ट्रिब्यून गाइड टू बेस्ट कॉलेजेज के अन्तर्गत सर्वश्रेष्ठ कॉलेज का दर्जा प्राप्त हुआ | एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर में विद्यार्थियों ने पोर्ट्रेट,लैंडस्केप एवं पेंटिंग बनाने की तकनीक को जाना | के.एम.वी. द्वारा रिसर्च एथिक्स एंड प्लेजिरिज्म विषय पर रिसर्च फोरम आयोजित |

आई.के.जी पी.टी.यू ने कम्पैशनेट आधार पर चार आश्रितों को नियुक्ति पत्र सौंपे






जालंधर (अरोड़ा) :- आई.के.गुजराल पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी (आई.के.जी पी.टी.यू) ने अपने चार विभिन्न कैटेगिरी के मुलाजिमों के आश्रितों को कम्पैशनेट आधार पर नियुक्ति पत्र सौंपे हैं! इनमें जश्न प्रताप सिंह को क्लर्क नियुक्त किया गया है! जश्न प्रताप सिंह यूनिवर्सिटी के जॉइन्ट रजिस्ट्रार स्व.जसपाल सिंह के पुत्र हैं! गुरवीर सिंह को लैब असिस्टेंट नियुक्त किया गया है! गुरवीर सिंह यूनिवर्सिटी में ऑफिस असिस्टेंट रहे स्व. हरजीत सिंह के पुत्र हैं! तीसरी नियुक्ति कर्मजीत सिंह की अटेंडेंट के तौर पर की गई है! वे यूनिवर्सिटी के ऑफिस असिस्टेंट स्व. रंजीत सिंह के पुत्र हैं! चौथी नियुक्ति सुमित कुमार की बतौर अटेंडेंट हुई है! इनके पिता राजन कुमार यूनिवर्सिटी में अटेन्डेन्ट थे! यूनिवर्सिटी रजिस्ट्रार डा. एस.के.मिश्रा ने सभी आश्रितों को नियुक्ति पत्र सौंपे! रजिस्ट्रार डा. मिश्रा ने कहा कि ड्यूटी के दौरान किसी भी मुलाजिम के साथ अनहोनी नहीं होनी चाहिए! नियमानुसार हर मुलाजिम, उनके आश्रित परिवारों को उनका हक़ मिले, इसे वे अपनी प्राथमिकता मानते हैं! उन्होंने रजिस्ट्रार का चार्ज लेने के बाद ऐसे चिर लंबित मुद्दों को प्राथमिकता के आधार पर हल किया है!

  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar