(Date : 02/May/2424)

(Date : 02/May/2424)

श्रम दिवस पर डिप्स के बच्चों ने सहायक स्टाफ को कार्ड देकर किया धन्यावाद | ਕਿਸਾਨਾਂ ਨੂੰ ਸੀਜ਼ਨ ਦੇ ਅਖੀਰ ਤੱਕ ਇਸੇ ਤਰ੍ਹਾਂ ਪ੍ਰਭਾਵਸ਼ਾਲੀ ਸੇਵਾਵਾਂ ਦਿੱਤੀਆਂ ਜਾਣਗੀਆਂ- ਡੀ.ਸੀ | डीएवी कॉलेज जालंधर को द ट्रिब्यून गाइड टू बेस्ट कॉलेजेज के अन्तर्गत सर्वश्रेष्ठ कॉलेज का दर्जा प्राप्त हुआ | एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर में विद्यार्थियों ने पोर्ट्रेट,लैंडस्केप एवं पेंटिंग बनाने की तकनीक को जाना | के.एम.वी. द्वारा रिसर्च एथिक्स एंड प्लेजिरिज्म विषय पर रिसर्च फोरम आयोजित |

आई.के.जी पी.टी.यू के 90 केंद्रों पर परीक्षाएं शुरू






रजिस्ट्रार डॉ. एस.के मिश्रा व डीन कॉलेज विकास डॉ. बलकार सिंह ने किया परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण

जालंधर (अरोड़ा) :- आई.के गुजराल पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी (आई.के.जी पी.टी.यू) ने पंजाब राज्य के 90 परीक्षा केंद्रों पर सोमवार से विंटर एग्जाम शुरू कर दिए हैं! पहले दिन यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार डॉ. एस.के मिश्रा व डीन कॉलेज विकास डॉ. बलकार सिंह ने अलग-अलग परीक्षा केंद्रों पर जाकर औचक निरीक्षण किया! पहले चरण में ये परीक्षाएं वर्ष 2022 बैच को छोड़कर बाकी बैच के लिए शुरू हो चुकी हैं!

10 जनवरी से पहले सेमेस्टर की परीक्षाएं शुरू होने जा रही हैं! इन परीक्षाओं में राज्य भर से 50 हजार से अधिक छात्र भाग ले रहे हैं ! रजिस्ट्रार डॉ. मिश्रा ने बताया कि यूनिवर्सिटी की सभी परीक्षाएं ऑटोमेशन सिस्टम से संचालित होती हैं! सीसीटीवी कैमरे से सभी परीक्षा केंद्रों की निगरानी की जाती है! इसके बावजूद परीक्षाएं समयनुसार, पारदर्शी एवं सही तरीके से कराई जाए तथा स्टूडेंट्स को कोई परेशानी न हो, इसलिए यूनिवर्सिटी के अधिकारियों की टीमें अनपेक्षित रूप से चेकिंग करती रहेंगी!

  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar