(Date : 03/May/2424)

(Date : 03/May/2424)

श्रम दिवस पर डिप्स के बच्चों ने सहायक स्टाफ को कार्ड देकर किया धन्यावाद | ਕਿਸਾਨਾਂ ਨੂੰ ਸੀਜ਼ਨ ਦੇ ਅਖੀਰ ਤੱਕ ਇਸੇ ਤਰ੍ਹਾਂ ਪ੍ਰਭਾਵਸ਼ਾਲੀ ਸੇਵਾਵਾਂ ਦਿੱਤੀਆਂ ਜਾਣਗੀਆਂ- ਡੀ.ਸੀ | डीएवी कॉलेज जालंधर को द ट्रिब्यून गाइड टू बेस्ट कॉलेजेज के अन्तर्गत सर्वश्रेष्ठ कॉलेज का दर्जा प्राप्त हुआ | एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर में विद्यार्थियों ने पोर्ट्रेट,लैंडस्केप एवं पेंटिंग बनाने की तकनीक को जाना | के.एम.वी. द्वारा रिसर्च एथिक्स एंड प्लेजिरिज्म विषय पर रिसर्च फोरम आयोजित |

के.एम.वी. ने पंजाब इंटर-यूनिवर्सिटी यूथ फेस्टिवल 2022 में किया शानदार प्रदर्शन






प्राचार्या प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने फुलकारी प्रतियोगिता में  दूसरा स्थान प्राप्त करने पर छात्रा को बधाई दी

जालंधर (मोहित अरोड़ा) :- भारत की विरासत एवं ऑटोनॉमस संस्था, कन्या महा विद्यालय, जालंधर के द्वारा पंजाबी यूनिवर्सिटी, पटियाला में आयोजित पंजाब इंटर-यूनिवर्सिटी यूथ फेस्टिवल 2022 में एक बार फिर शानदार प्रदर्शन कर अपनी उत्कृष्टता का प्रमाण पेश किया गया. प्रत्येक वर्ष की इस बार भी के.एम.वी. की छात्राओं ने फुलकारी प्रतियोगिता में दूसरा स्थान प्राप्त कर विद्यालय को गौरवान्वित किया. उल्लेखनीय है कि इस राज्य स्तरीय फेस्टिवल में पंजाब की 22  यूनिवर्सिटीओं के प्रतिभागियों ने भाग लिया था। के.एम.वी. की फुलकारी विजेतारविता रानी ने कहा कि यह बड़े गर्व की बात है कि यूथ फेस्टिवल में इस फुलकारी प्रतियोगिता की शुरुआत से अब तक के.एम.वी. हमेशा टॉप स्थान प्राप्त कर रहा है. साथ ही उसने कहा कि वह प्राचार्या प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी व के.एम.वी. के प्राध्यापकों से प्राप्त होते उचित मार्गदर्शन के कारण ही राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में भाग लेने में सक्षम हो पाई है। मैडम प्रिंसिपल ने छात्रा रविता को उसकी विशेष उपलब्धि पर बधाई देते हुए विद्यार्थियों की प्रतिभा को निखारने में ऐसे मेलों की महत्वपूर्ण भूमिका पर ज़ोर दिया और विद्यार्थियों के प्रयासों और प्रतिभा की सराहना की। इसके साथ ही उन्होंने डॉ. गुरजोत, डीन, ई.सी.ए. और डॉ. हरप्रीत, अध्यक्षा, फैशन डिज़ाइनिंग विभाग के द्वारा इस प्रतियोगिता की तैयारी में की गई कड़ी मेहनत और प्रतिबद्धता के लिए बधाई दी और उम्मीद जताई कि भविष्य में भी जीत का  यह सिलसिला इसी प्रकार जारी रहेगा.

  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar