(Date : 03/May/2424)

(Date : 03/May/2424)

श्रम दिवस पर डिप्स के बच्चों ने सहायक स्टाफ को कार्ड देकर किया धन्यावाद | ਕਿਸਾਨਾਂ ਨੂੰ ਸੀਜ਼ਨ ਦੇ ਅਖੀਰ ਤੱਕ ਇਸੇ ਤਰ੍ਹਾਂ ਪ੍ਰਭਾਵਸ਼ਾਲੀ ਸੇਵਾਵਾਂ ਦਿੱਤੀਆਂ ਜਾਣਗੀਆਂ- ਡੀ.ਸੀ | डीएवी कॉलेज जालंधर को द ट्रिब्यून गाइड टू बेस्ट कॉलेजेज के अन्तर्गत सर्वश्रेष्ठ कॉलेज का दर्जा प्राप्त हुआ | एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर में विद्यार्थियों ने पोर्ट्रेट,लैंडस्केप एवं पेंटिंग बनाने की तकनीक को जाना | के.एम.वी. द्वारा रिसर्च एथिक्स एंड प्लेजिरिज्म विषय पर रिसर्च फोरम आयोजित |

आई.के.जी पी.टी.यू की प्रोफेसर डॉ. सोच एवं सहियोगी फैकल्टी के शोध पत्र प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय जरनल के लिए चयनित






यूनिवर्सिटी रजिस्ट्रार डॉ. मिश्रा एवं डीन अकादमिक डॉ. चावला ने दी बधाई

जालंधर (अरोड़ा) :- आई.के गुजराल पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी (आई.के.जी पी.टी.यू) के मैनेजमेंट एंड हॉस्पिटैलिटी डिपार्टमेंट की प्रोफेसर डॉ. हरमीन सोच एवं विभाग की गेस्ट फैकल्टी हरलीन पाबला के दो शोध पत्र प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय जरनल में प्रकाशन के लिए चयनित हुए हैं! ये जरनल  एल्सेवियर पब्लिशर्स द्वारा प्रकाशित किये जायेंगे! शोध पत्र का विषय है "अप इन द एयर - एयरलाइन पैसेंजर ब्रांड एक्सपीरियंस एंड इम्पैक्ट ऑन ब्रांड सैटिस्फैक्शन बाई ब्रांड लव" है!  डॉ. सोच ने बताया कि चयनित पेपर्स को जर्नल ऑफ एयर ट्रांसपोर्ट मैनेजमेंट में प्रकाशित किया जाएगा! इस अध्ययन का उद्देश्य विमानन क्षेत्र में यात्री संतुष्टि को प्रभावित करने में किसी विशेष ब्रांड के साथ यात्री अनुभव के महत्व को बेहतर ढंग से समझना है। यह शोध पत्र उस परिघटना की भी व्याख्या करता है जिसके माध्यम से विपणन संचार चैनल यात्रियों के लिए हवाई यात्रा के अनुभव को बेहतर बना सकते हैं। डॉ. हरमीन सोच ने बताया कि दूसरे शोध पत्र का विषय "यात्रा के दौरान यात्रियों की एयरलाइन संतुष्टि एवं एक विशेष ब्रांड के लिए यात्रियों का लगाव" है! यह भी प्रकाशन के लिए स्वीकृत हुआ है! इसका अध्ययन हवा में ब्रांड संतुष्टि एवं ब्रांड लगाव के कारणों का पता लगाएगा, जिसमें यात्री के साथ-साथ अनुभवों को भी साझा किया जायेगा ! यूनिवर्सिटी रजिस्ट्रार डॉ. एस.के मिश्रा ने दोनों फैकल्टी को इस उपलब्धि पर बधाई दी है! उन्होंने कहा है कि यह यूनिवर्सिटी के लिए गर्व की बात है! डीन अकादमिक प्रो (डा ) विकास चावला ने भी फैकल्टी की इस सफलता पर खुशी जाहिर की है एवं भविष्य में और बेहतर अकादमिक कार्य की उम्मीद जताई है!

  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar