(Date : 02/May/2424)

(Date : 02/May/2424)

श्रम दिवस पर डिप्स के बच्चों ने सहायक स्टाफ को कार्ड देकर किया धन्यावाद | ਕਿਸਾਨਾਂ ਨੂੰ ਸੀਜ਼ਨ ਦੇ ਅਖੀਰ ਤੱਕ ਇਸੇ ਤਰ੍ਹਾਂ ਪ੍ਰਭਾਵਸ਼ਾਲੀ ਸੇਵਾਵਾਂ ਦਿੱਤੀਆਂ ਜਾਣਗੀਆਂ- ਡੀ.ਸੀ | डीएवी कॉलेज जालंधर को द ट्रिब्यून गाइड टू बेस्ट कॉलेजेज के अन्तर्गत सर्वश्रेष्ठ कॉलेज का दर्जा प्राप्त हुआ | एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर में विद्यार्थियों ने पोर्ट्रेट,लैंडस्केप एवं पेंटिंग बनाने की तकनीक को जाना | के.एम.वी. द्वारा रिसर्च एथिक्स एंड प्लेजिरिज्म विषय पर रिसर्च फोरम आयोजित |

संस्कृति केएमवी स्कूल ने सहोदया माइम प्रतियोगिता






जालंधर (मोहित अरोड़ा) :- संस्कृति केएमवी स्कूल ने जालंधर सहोदया इंटर स्कूल माइम प्रतियोगिता की मेजबानी की जिसमें 13  स्कूलों की टीमों ने भाग लिया। छात्रों ने माइम प्रेजेंटेशन पैरामीटर्स के अनुसार अपने विचारों को भ्रष्टाचार विषय पर कार्यों और अभिव्यक्तियों के माध्यम से वर्णनात्मक रूप से प्रदर्शित किया। कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल प्रधानाचार्या रचना मोंगा जी ने करते हुए सभी प्रतिभागियों और सलाहकारों को शुभकामनाएँ दी । निर्णायक मंडल में प्रदर्शन कला के क्षेत्र के विशेषज्ञ शामिल थे। माइम प्रतियोगिता भ्रष्टाचार के विषय पर आधारित सरल लेकिन बहुत ही सूक्ष्म रूप से कोरियोग्राफ की गई। स्क्रिप्ट को प्रदर्शित करने के लिए एक विशेष मंच साबित हुई, जिसमें समाज से भ्रष्टाचार की राक्षसी बुराई को मिटाने के लिए युवा पीढ़ी की दृढ़ इच्छा शक्ति का उल्लेख किया गया। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कमला नेहरू पब्लिक स्कूल, फगवाड़ा दूसरा आर्मी पब्लिक स्कूल, जालंधर कैंट, तीसरा स्वामी संत दास पब्लिक स्कूल फगवाड़ा, कोनसुंलेशन पुरस्कार दयानंद मॉडल सीनियर सेकेंडरी। स्कूल, जालंधर को दिया गया। प्रधानाचार्या रचना मोंगा जी ने सभी विजेता टीमों को ट्रॉफी, मेडल और प्रमाणपत्र देकर बधाई दी और उन्हें पुरस्कृत किया। उन्होंने विचारोत्तेजक कार्यक्रम को बहुत सफलतापूर्वक प्रस्तुत करने में सभी प्रतिभागियों और सलाहकारों के प्रयास की सराहना की।

  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar