(Date : 03/May/2424)

(Date : 03/May/2424)

श्रम दिवस पर डिप्स के बच्चों ने सहायक स्टाफ को कार्ड देकर किया धन्यावाद | ਕਿਸਾਨਾਂ ਨੂੰ ਸੀਜ਼ਨ ਦੇ ਅਖੀਰ ਤੱਕ ਇਸੇ ਤਰ੍ਹਾਂ ਪ੍ਰਭਾਵਸ਼ਾਲੀ ਸੇਵਾਵਾਂ ਦਿੱਤੀਆਂ ਜਾਣਗੀਆਂ- ਡੀ.ਸੀ | डीएवी कॉलेज जालंधर को द ट्रिब्यून गाइड टू बेस्ट कॉलेजेज के अन्तर्गत सर्वश्रेष्ठ कॉलेज का दर्जा प्राप्त हुआ | एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर में विद्यार्थियों ने पोर्ट्रेट,लैंडस्केप एवं पेंटिंग बनाने की तकनीक को जाना | के.एम.वी. द्वारा रिसर्च एथिक्स एंड प्लेजिरिज्म विषय पर रिसर्च फोरम आयोजित |

सेंट सोल्जर छात्रों ने दिया भ्रष्टाचार मुक्त भारत बनाने का संदेश






जालंधर (अजय छाबड़ा) :- सेंट सोल्जर डिवाईन पब्लिक स्कूल खाम्ब्रा ब्रांच द्वारा भ्रष्टाचार मुक्त भारत बनाने का संदेश देते हुए इंटरनैशनल एंटी करप्शन डे मनाया गया जिसमें प्रिंसिपल श्रीमती रुपिंदर कौर के दिशा निर्देशों पर अमृत, राजवीर, समीर, दलजीत, मेंडल, प्रभलीन, प्रिया, उर्वशी, दीपिका, इशिता, मन्नत, मुस्कान, दीक्षा, श्रेया, हर्षप्रीत, ट्विंकल, प्रभजोत आदि ने भाग लिया। इस अवसर पर छात्रों द्वारा "ब्रेक दी करप्शन चैन", "सेव इंडिया सेव इंडियन्स", "स्टॉप करप्शन, सेव नेशन", "राईट टू नो, राईट नाऊ", "हैंग करप्शन टिल डेथ", "स्टॉप अंडर दी टेबल ट्रांसक्शन, गेट इंडिया ग्रो एंड प्रोस्पेर" आदि के पोस्टर्स बना जागरूकता फैलाई।

छात्रों ने कहा कि देश की कई बड़ी समस्याएँ जैसे बेरुजगारी, गरीबी, महंगाई है जिसका मुख्य कारण भ्रष्टाचार है अगर इसे खत्म कर दिया जाए तो इन सभी समस्याओं को भी ख़तम किया जा सकता है।प्रिंसिपल श्रीमती रुपिंदर कौर ने कहा कि अगर पूरा देश भ्रष्टाचार को ख़तम करने का प्रयास करे तो भ्रष्टाचार को ख़त्म करना ज्यादा मुश्किल नहीं है और मुश्किल ख़तम होने से युवा पीढ़ी का भविष्य शानदार और सुरक्षित हो जायेगा। वाईस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने छात्रों के प्रयासों की सराहना करते हुए सभी को इस मुहिम में छात्रों का साथ देने की अपील की।

  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar