जालंधर (अरोरा):-जालंधर से लोकसभा सदस्य चरणजीत सिंह चन्नी ने जिला प्रशासकीय परिसर में जिला विकास तालमेल एवं मानिटरिंग समिति (दिशा) की बैठक की। बैठक के दौरान हलका विधायक परगट सिंह, हरदेव सिंह लाडी शेरोवालिया, अवतार सिंह जूनियर, डिप्टी कमिश्नर डा. हिमांशु अग्रवाल, नगर निगम कमिश्नर गौतम जैन सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। लोकसभा सदस्य ने अधिकारियों को सरकार की विभिन्न योजनाओं एंव प्रोग्रामों को और अधिक गंभीरता के साथ जमीनी स्तर तक ले जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सरकारी योजनाओं को जरूरतमंद एंव योग्य
लोगों तक पहुंचाने में कोई कमी न छोड़ी जाए।

चन्नी ने अधिकारियों को पूरे हो चुके कार्यों के उपयोग प्रमाण पत्र 15 दिनों के भीतर प्रस्तुत करने के लिए भी कहा, ताकि एम.पी. लैड योजना के तहत और अधिक फंड जारी की जा सके। एम.पी. लैड योजना एवं अन्य योजनाओं के तहत चल रही विकास परियोजनाओं की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि चल रहे कार्यों की गति को और तेज किया जाए। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। लोकसभा सदस्य ने मनरेगा योजना के तहत 100 दिन का रोजगार उपलब्ध करवाने पर जोर दिया, ताकि इस योजना का उद्देश्य पूरा हो सके। उन्होंने पीएम ग्राम सड़क योजना, पीएम आवास योजना, आदर्श ग्राम योजना आदि की भी समीक्षा की। लोकसभा सदस्य ने विभागीय अधिकारियों को चल रही परियोजनाओं की व्यक्तिगत रूप से निगरानी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सरकारी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा के लिए जिला विकास तालमेल एवं निगरानी समिति की नियमित बैठकें आयोजित की जाएंगी। बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।