मेहर चंद पॉलिटेक्निक में राष्ट्रीय फार्मेसी सप्ताह मनाया

जालंधर (अरोड़ा) :- मेहर चंद पॉलिटेक्निक कॉलेज में कॉलेज के रेड रिबन क्लब के सहयोग से नेशनल फार्मेसी वीक मनाया गया। इस सप्ताह में एक कॉलेज क्विज़ प्रतियोगिता का खास आयोजन किया गया, जिस में कॉलेज के अलग-अलग विभागों के छात्रों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ जगरूप सिंह ने की। इस मोके पे बोलते हुए डॉ. जगरूप सिंह ने कहा कि इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य नवयुवको को सामाजिक बुराइयों से बचाना है उन्हें कहा कि रेड रिबन क्लब नशे के बुरे प्रभावो, एड्स और स्वेड्चा से खून दान और टी.बी. जैसी बिमारियो की जानकारी देने के लिए कार्य कर रहा है इस मोके पर बोलते हुए रेड रिबन क्लब के प्रधान प्रो. संदीप कुमार ने कहा कि इस समय छात्रों को नशे से बचना सबसे बड़ी जरूरत है।

विद्यार्थी सामाजिक बुराइयों को खत्म करने के लिए बड़ा योगदान दे सकते है प्रिंसिपल डॉ. जगरूप सिंह ने विजेताओं को इस मुकाबले के पुरस्कार बांटे। फार्मेसी विभाग के जय प्रकाश और विपिन ने पहला, इलेक्ट्रिकल विभाग के अजय और सुमित ने दूसरा और विभाग के. गर्वित और जितेंदर ने तीसरा स्थान हासिल किया इस मोके पर अलग-अलग विभागों के मुखिया डॉ. संजय बंसल, कश्मीर कुमार, प्रिंस मदान, ऋचा अरोड़ा, मंजू मनचंदा, मीना बंसल, सविता कुमारी आदि शमिल हुए आखिर में रेड रिबन क्लब के महासचिव प्रो. मेजर पंकज गुप्ता एवं प्रो. अभिषेक शर्मा ने सभी का इस कार्यक्रम में आने का धन्यवाद किया।

Check Also

डीएवी कॉलेज जालंधर में राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया गया

जालंधर (अरोड़ा) :- डीएवी कॉलेज जालंधर की एनएसएस इकाई और रेड रिबन क्लब की ओर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *