जालंधर/अरोड़ा – अलायंस क्लब जालंधर की ओर से सेवा प्रोजैक्ट के तहत पिंगलवाड़ा मखदूमपुरा में दोपहर का भोजन भेंट ‘किया गया। इस दौरान बतौर मुख्यातिथि हरंजीत सिंह जज तथा वीडीजी-1 एली संदीप कुमार गैस्ट आफ ऑनर उपस्थित हुए। यह प्रोजैक्ट गुरविंदर सिंह जज ने अपनी माता जी की याद में किया। इस अवसर पर एली. गुरविंदर सिंह जज चार्टर डिस्ट्रिक्ट गवर्नर, एली. जसविंदर सिंह, एली. हरपाल सिंह, एली. राम लुभाया, एली. राजेश अरोड़ा सचिव, एली. सुधीर सक्सेना, एली. मणि कुमार सलाहकार भी शामिल हुए।
Check Also
जालंधर ग्रामीण पुलिस ने संगठित अपराध पर की बड़ी कार्यवाही : दो ऑपरेशन में 6 गिरफ्तार
दो ड्रग तस्कर, चार लुटेरे गिरफ्तार; नशीला पदार्थ और चोरी का सामान बरामद जालंधर (अरोड़ा) …