Thursday , 18 September 2025

स्वर्गीय संतोष सहगल जी की रस्म पगड़ी 31 अगस्त 2024 दिन शनिवार को दोपहर 1.00 से 2.00 बजे तक

जालंधर/अरोड़ा – स्वर्गीय संतोष सहगल जी दिनांक 20 अगस्त 2024 को अपनी सांसारिक यात्रा पूर्ण करके प्रभु चरणों में जा विराजी हैं। उनकी आत्मिक शांति हेतु श्री गरुड़ पुराण जी के पाठ का भोग एवं रस्म पगड़ी 31 अगस्त 2024 दिन शनिवार को दोपहर 1.00 से 2.00 बजे तक श्री देवी तालाब मंदिर स्थित श्री राम हाल, जालंधर में सम्पन्न होगी। जीवनजोत सवेरा समाचार पत्र परिवार इस दुख की घड़ी में श्रद्धा सुमन भेंट करता है।


शोकसंतप्त
रमेश सहगल (पति)
नीत – राम जलोटा (बेटी-दामाद)
कन्हैया सहगल – प्रियंका (बेटा बहू)
सुनैना – राजीव अरोड़ा (बेटी-दामाद) दीप्ति – अनमोल मेहत्ता (बेटी-दामाद)
दिव्यम सहगल (पोत्रा) एवं समूह सहगल, ओबेरॉय, मेहत्ता, सूरी, मनचंदा, ग्रोवर, जलोटा, अरोड़ा, सचदेवा परिवार
KANHAIYA’S JAGDAMBAY MOBILE HOUSE M: 98158-15755
THE VISA HOUSE
JALANDHAR & MOGA. M: 80901-80801

Check Also

भारत दक्षिण कोरिया में बुसान अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव 2025 में अपनी रचनात्मक क्षमता का प्रदर्शन करेगा; राज्य मंत्री डॉ. एल. मुरुगन बीआईएफएफ में भारत के पहले मंत्रिस्तरीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे

चानीगढ़ (ब्यूरो) :- सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री डॉ. एल. मुरुगन के नेतृत्व में एक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *