(Date : 27/April/2424)

(Date : 27/April/2424)

एचएमवी की एमएससी गणित की छात्रा ने पाई यूनिवर्सिटी पोजीशन | राष्ट्रीय विज्ञान प्रतिभा खोज (एनएसटीएसई) परीक्षा में एपीजे के छात्रों का रहा शानदार प्रदर्शन | मोदी सरकार ने पूरे राष्ट्र में विकास के तोड़े सारे रिकॉर्ड --सुशील रिंकु | ट्रांसपोर्टर विजय प्रभाकर को प्रदेश भाजपा ट्रांसपोर्ट सैल के को-कन्वीनर नियुक्त होने पर केडी भंडारी ने किया सम्मान | डिप्स कपूरथला में किया गया आधिकारिकीकरण समारोह आयोजित |

एचएमवी की एमएससी गणित की छात्रा ने पाई यूनिवर्सिटी पोजीशन

जालंधर (अरोड़ा) :- हंसराज महिला महाविद्यालय की एमएससी गणित सेमेस्टर-3 की छात्रा हरदीप कौर ने यूनिवर्सिटी में छठा स्थान प्राप्त कर कॉलेज का नाम रोशन किया है। हरदीप ने 500 में से 387 अंक प्राप्त किए। एमएससी सेमेस्टर 3 की पूरी कक्षा ने अच्छे अंक प्राप्त कि ए व परिणाम शत-प्रतिशत रहा। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने छात्रा एवं विभागाध्यक्षा डॉ. गगनदीप को बधाई दी। इस अवसर पर डॉ. दीपाली, डॉ. गौरव वर्मा, चरनजीत व गीता शर्मा उपस्थित थे। 

राष्ट्रीय विज्ञान प्रतिभा खोज (एनएसटीएसई) परीक्षा में एपीजे के छात्रों का रहा शानदार प्रदर्शन

जालंधर (अरोड़ा) :- एपीजे स्कूल महावीर मार्ग जालंधर के छात्रों ने अपनी कर्मनिष्ठ, प्रतिभावान सुश्री सुषमा पॉल बर्लिया जी (चेयरपर्सन, एपीजे एजुकेशन, को फाउंडर एंड चांसलर, एपीजे सत्य यूनिवर्सिटी, चेयरपर्सन एंड प्रेसिडेंट, एपीजे सत्य और स्वर्ण ग्रुप, चेयरपर्सन-एपीजे सत्य एजुकेशन रिसर्च फाऊंडेशन) के  सकारात्मक और कुशल नेतृत्व और आशीर्वाद के साथ एनएसटीएसई( NSTSE )की परीक्षा (2023 -24) में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्यालय का नाम रोशन किया।वार्षिक एनएसटीएसई की परीक्षा हर साल कक्षा 1 से 12वीं तक के छात्रों के लिए आयोजित की जाती है। वर्ष 2023-2024 के लिए ऑफ़लाइन परीक्षा 15 दिसंबर को एपीजे स्कूल, महावीर मार्ग, जालंधर में हुई। जिसमें 152 प्रतिभागियों ने भाग लिया। विद्यालय के छात्रों ने राष्ट्रीय, राज्य, शहर तथा कक्षा स्तर पर शानदार परिणाम लाकर कर विद्यालय का नाम रोशन किया। 

राष्ट्रीय उपलब्धि _ कक्षा 3 के आर्यन जैन ने एनएसटीएसई 2023-24 में शीर्ष 100 राष्ट्रीय उपलब्धियों में प्रभावशाली 65वीं रैंक हासिल की।

पंजाब राज्य में  स्कूल के छात्रों की उपलब्धियाँ_

• नमिश खन्ना (कक्षा 5) ने रैंक 1 हासिल किया।

• अर्णव राय (कक्षा 5) ने रैंक 3 हासिल की।

• रिद्धि खन्ना (कक्षा 7) ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

*रिद्धिमान राय (कक्षा 10) ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

• आदित्य खुल्लर (कक्षा 11, पीसीएम) रैंक 2 पर रहे।

• आनंदिता आनंद (कक्षा 11, पीसीबी) ने रैंक 2 हासिल की।

विभिन्न कक्षाओं में स्कूल के योग्य छात्र बने शहर के टॉपर _

.• मिवान चालोत्रा (कक्षा 1)

• मन्नान कपूर (कक्षा 2)

• अनहद गर्ग (कक्षा 4)

*नील नानक सिंह (कक्षा 9)

• गरिष्ठ भार्गव (कक्षा 11,पीसीएम)

*इशानवी ठाकुर (कक्षा 11,पीसीबी)

छात्रों के क्लास में रैंकस कुछ इस प्रकार रहे_

कक्षा 1

*न्यारा सिंह (द्वितीय)

* आदित्य राय नेगी (तृतीय)

कक्षा-2

*हेमन्या सूद (द्वितीय)

*नव्यांश अरोड़ा (तृतीय)

कक्षा-3

*अभिजय ज्योति  (द्वितीय)

*मयंक कुमार ( तृतीय)

कक्षा-4

* वेदांश गर्ग (द्वितीय) 

* प्रणित विज (तृतीय)

कक्षा 5

*आरव त्रेहन (तृतीय)

कक्षा-6

* दिशान कपूर (प्रथम)

*राघव मेंदीरत्ता (द्वितीय)

 कक्षा-7

*चिनार गोयल (द्वितीय)

*रणवीर सिंह (तृतीय)

कक्षा-8

*.निकिता सहगल (प्रथम)

* भावेश विज (द्वितीय)

* सार्थक टंडन (तृतीय)

कक्षा-9

*पनव अग्रवाल (द्वितीय)

*  इवानी जोशी (तृतीय)

कक्षा-10

*आरुणि बंसल (द्वितीय)

 *.देव कुमार (तृतीय)

स्कूल प्रिंसिपल संगीता निस्तन्द्रा ने स्कूल की इन उल्लेखनीय उपलब्धियों में योगदान देने के लिए छात्रों, अध्यापकों और गौरवान्वित माता-पिता  के समर्पित प्रयासों को सराहा तथा सफलता के लिए बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

डिप्स कपूरथला में किया गया आधिकारिकीकरण समारोह आयोजित

जालंधर (अरोड़ा) :- विद्यार्थियों में जिम्मेदारी की भावना पैदा करने और स्कूल में अनुशासन बनाए रखने के उद्देश्य से डिप्स कपूरथला में मुख्य अध्यापिका रुपिंदर कौर के दिशा निर्देश में एक आधिकारिक समारोह का आयोजन किया गया, जिसके दौरान स्कूल के चारों सदनों के कैप्टन, वाइस कैप्टन, स्पोर्ट्स कैप्टन और डिप्टी स्पोर्ट्स कैप्टन का चयन किया गया, साथ ही कक्षा एक से बारहवीं तक के मॉनिटर और प्रीफेक्ट्स का भी चयन किया गया।। इसके साथ ही भारत की लोकतांत्रिक व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए स्कूल के हेड बॉय और हेड गर्ल का चयन किया गया। डायमंड हाउस से कैप्टन सुमित कक्षा 12वीं आर्ट्स, वाइस कैप्टन मनरोज कक्षा 10वीं, स्पोर्ट्स कैप्टन मनकरन प्रीत सिंह कक्षा 12वीं साइंस और वाइस स्पोर्ट्स कैप्टन अमृत पाल सिंह कक्षा 11वीं आर्ट्स, आइवरी हाउस से कैप्टन अनमोल प्रीत कौर कक्षा 10वीं, वाइस कैप्टन हरमनदीप कौर कक्षा बारहवीं कॉमर्स, स्पोर्ट्स कैप्टन अमनदीप कौर कक्षा बारहवीं कॉमर्स और वाइस स्पोर्ट्स कैप्टन लवप्रीत सिंह कक्षा बारहवीं कॉमर्स, पर्ल सदन से कैप्टन जगदीप कौर कक्षा बारहवीं आर्ट्स ,वाइस कैप्टन जशनप्रीत सिंह कक्षा दसवीं क्लास, स्पोर्ट्स कैप्टन हरजीत सिंह कक्षा बारहवीं आर्ट्स और वाइस स्पोर्ट्स कैप्टन मनमीत सिंह कक्षा 10वीं , सफायर से कैप्टन अतुल कक्षा 12 कॉमर्स, वाइस कैप्टन जसप्रीत कौर कक्षा 12 आर्ट्स, स्पोर्ट्स कैप्टन नीत कमल सिंह कक्षा 11 आर्ट्स, स्पोर्ट्स वाइस कैप्टन अनमोलदीप सिंह कक्षा 11 साइंस और हाउस प्रभारी सोनिया शर्मा, अंजू, हरमन शर्मा और सीमा शोरी ने विद्यार्थियों को बैच दिए। इस अवसर पर वाइस प्रिंसिपल मनिंदर परमार ने डिप्स कपूरथला के सत्र 2024-25 के नव चयनित विद्यार्थियों को अपने कर्तव्यों के प्रति जिम्मेदार रहने और ईमानदारी से काम करने की शपथ दिलाई। । प्रथम एवं द्वितीय कक्षा के विद्यार्थियों ने स्वागत नृत्य प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। मुख्य अध्यापिका रूपिंदर कौर जी ने छात्रों को उनके स्थान के लिए बधाई दी और अपने संबोधन में कहा कि उन्हें उम्मीद है कि छात्र स्कूल के अनुशासन को बनाए रखने के साथ-साथ हर तिविधि में अधिक भाग लेंगे और स्कूल की प्रगति में योगदान देंगे डिप्स चेन के एमडी सरदार तरविंदर सिंह, वाइस चेयरपर्सन प्रीत इंदर कौर, सीईओ मोनिका मंडोत्रा, सीएओ रमणीक सिंह और जश्नप्रीत सिंह, निदेशक उषा परमार ने छात्रों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर मंच का संचालन अध्यापिका भावना एवं तमन्ना ने किया। एक्टिविटी इंचार्ज जैस्मीन, स्पोर्ट्स टीचर सिमरन, बबलप्रीत सिंह, नितिन, शिवानी, प्रीति और समस्त स्टाफ के प्रयासों से यह आयोजन सुचारु रूप से संपन्न हुआ। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।

सीटी यूनिवर्सिटी ने पुस्तक दान अभियान के साथ मनाया विश्व पुस्तक दिवस

जालंधर (अरोड़ा) :- विश्व पुस्तक दिवस पर सीटी यूनिवर्सिटी के छात्र कल्याण विभाग ने पुस्तक दान अभियान की मेजबानी की। विभिन्न विषयों के छात्र और शिक्षक ज्ञान साझा करने के प्रति अपने समर्पण को प्रदर्शित करते हुए, इस नेक काम में योगदान देने के लिए एकजुट हुए। कुछ किताबें यूनिवर्सिटी के लाइब्रेरी में रहेंगी, जबकि अन्य जरूरतमंद छात्रों को दी जाएंगी जो किताबें खरीदने में सक्षम नहीं हैं। यह पहल न केवल छात्रों में पढ़ने की संस्कृति पैदा करती है बल्कि शैक्षिक संसाधनों को साझा करने के महत्व को भी रेखांकित करती है। प्रो वाइस चांसलर डॉ. अभिषेक त्रिपाठी, डीन एकेडमिक्स डॉ. सिमरन और छात्र कल्याण विभाग के डयरेक्टर दविंदर सिंह ने व्यापक शिक्षा और सामुदायिक भागीदारी के लिए सीटी यूनिवर्सिटी की प्रतिबद्धता पर प्रकाश डालते हुए इस पहल का नेतृत्व किया। डॉ. अभिषेक त्रिपाठी ने किताबों की परिवर्तनकारी शक्ति पर जोर देते हुए कहा कि किताबों में जीवन को बदलने और भविष्य को आकार देने की शक्ति है। इस अभियान में भाग लेकर, छात्रों और स्टाफ ने सीखने और ज्ञान साझा करने की संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए अपने समर्पण का प्रदर्शन किया है। इसके इलावा डॉ. सिमरन ने इस भावना को दोहराते हुए कहा कि पढ़ने से न केवल अकादमिक उत्कृष्टता बढ़ती है बल्कि रचनात्मकता, आलोचनात्मक सोच और सहानुभूति का भी पोषण होता है। हम इस पहल में  उत्साही भागीदारी के लिए छात्रों और स्टाफ की सराहना की।

एचएमवी की बीसीए सेमेस्टर-3 की छात्राएं यूनिवर्सिटी में छाईं

जालंधर (अरोड़ा) :- हंसराज महिला महाविद्यालय की बीएससी सेमेस्टर-3 की  छात्राएं यूनिवर्सिटी में पोजीशन प्राप्त ·र शीर्ष स्थानों पर रहीं। स्माइली ने यूनिवर्सिटी में तृतीय स्थान, भव्या ने चतुर्थ स्थान प्राप्त कर कॉलेज का नाम रोशन किया। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने छात्राओं को बधाई दी। इस अवसर पर विभागाध्यक्षा डॉ. संगीता अरोड़ा व अन्य फैकल्टी सदस्य भी उपस्थित थे।

एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर में विद्यार्थियों ने सीखी डिजिटल मार्केटिंग कैंपेन की बारीकियां

जालंधर (अरोड़ा) :- एपीजे कॉलेज ऑफ़ फाइन आर्ट्स जालंधर में +2 कर रहे विद्यार्थियों के लिए चलाई जारी स्किल इनहैंसमैंट कक्षाओं में विद्यार्थियों ने 'डिजिटल मार्केटिंग कैंपेन' की विस्तृत जानकारी हासिल की। प्राचार्य डॉ नीरजा ढींगरा ने इस विषय पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि आज का दौर डिजिटल मार्केटिंग का है और इस क्षेत्र में अपना वर्चस्व स्थापित करने के लिए अगर विद्यार्थियों को इसकी बारीकियां के बारे में जानकारी होगी तभी वे इस क्षेत्र में प्रगति पथ पर अग्रसर हो सकते हैं। कंप्यूटर साइंस विभाग की प्राध्यापिका मैडम रुचिका शर्मा ने विद्यार्थियों को डिजिटल एड रनिंग, एड कैंपेन चलाने की योजना बनाना, एड को बनाने के टूल्स जैसे फेसबुक एड मैनेजर, कैनवा के बारे में भी जानकारी दी। इन कक्षाओं में विद्यार्थियों को डिजिटल मार्केटिंग के महत्त्व से भी विद्यार्थियों को अवगत कराया गया तथा इन कक्षाओं को लगा रहे विद्यार्थियों के ग्रुप बनाए गए ताकि वे इन कक्षाओं के अंत में क्रिएटिव एड को बना सके। डिजिटल मार्केटिंग कैंपेन की कक्षा में विद्यार्थियों को विज्ञापन के महत्त्व की विस्तृत जानकारी दी गई कि आज आप जो भी प्रोडक्ट तैयार करते हो जब तक उसकी एड के माध्यम से आम जनता तक उसकी जानकारी नहीं पहुंचेगी तब तक आप उस प्रोडक्ट को मार्केट में बेच नहीं सकते। उन्हें यह भी बताया गया कि आज की व्यस्त जिंदगी में डिजिटल मार्केटिंग ही वह क्षेत्र होगा जहां लोग ज्यादा से ज्यादा सामान खरीदेंगे इसलिए अपने आप को जीवन में स्थापित करने के लिए डिजिटल मार्केटिंग के महत्त्व से परिचित होना बहुत जरूरी है।

पी.सी.एम.एस.डी कॉलेजिएट स्कूल, जालंधर में ओरिएंटेशन प्रोग्राम का आयोजिन

जालंधर (तरुण) :- पी.सी.एम.एस.डी कॉलेजिएट स्कूल, जालंधर में कक्षा +1 के छात्रों के लिए एक ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया। इसका उद्देश्य छात्रों को स्कूल के पाठ्यक्रम, नियमों और विनियमों के साथ-साथ शिक्षण पद्धतियों से परिचित कराना था। कार्यक्रम की शुरुआत प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. पूजा पराशर द्वारा छात्रों के  स्वागत के साथ हुई, जिन्होंने प्रत्येक बच्चे की वृद्धि और विकास को बढ़ावा देने के लिए स्कूल की अटूट प्रतिबद्धता पर जोर दिया। सत्र के दौरान, छात्रों को शिक्षकों के साथ जुड़ने और स्कूल के लोकाचार और शैक्षिक दृष्टिकोण में मूल्यवान अंतर्दृष्टि प्राप्त करने का मौका मिला। कॉलेजिएट ब्लॉक की प्रभारी सुषमा शर्मा ने भी विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए विद्यालय परिसर के बारे में विस्तृत जानकारी दी। अध्यक्ष नरेश बुधिया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनोद दादा, प्रबंध समिति के अन्य सम्मानित सदस्यों और प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. पूजा पराशर ने छात्रों के लिए ऐसे कार्यक्रम आयोजित करने के लिए स्कूल प्रभारी के प्रयासों की सराहना की।

सेंट सोल्जर कॉलेज ऑफ को एजुकेशन में बिजनेस प्लान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

जालंधर (अजय छाबड़ा) :- सेंट सोल्जर कॉलेज ऑफ को एजुकेशन में कॉलेज डायरेक्टर वीणा दादा की अध्यक्षता में कालेज के कामर्स विभाग के बिज़नेस कल्ब की ओर से 'बिजनेस प्लान' पर इंटर कॉलेज कॉन्पिटीशन करवाया गया। इस प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि डॉ विक्रम सिंह विर्क रिटायर प्रिंसिपल गवर्नमेंट कॉलेज, टांडा के रहे। उन्होंने इस बिजनेस प्लान पर पूरी जानकारी दी। प्रतियोगिता में 10 कॉलजों के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।

छात्रों ने बिजनेस प्लान पर प्रेसेंटेशन्स के माध्यम से अपने विचार प्रस्तुत किए जो सहरा योग्य थी।  इस मौके  रिंपी आनंद और  गुरप्रीत कौर असिस्टेंट प्रोफेसर इन बेबे नानकी कॉलेज निर्णायक गन रहे। इस प्रतियोगिता में दो कॉलेज प्रथम रहे जिसमें सेंट सोल्जर लॉ कालेज और हंसराज महिला महाविद्यालय, जालंधर और सेंट सोल्जर मैनेजमेंट एन्ड टेक्निकल इंस्टीटूशन्स, कपूरथला रोड द्वितीय स्थान पर रहा। सेंट सोल्जर लॉ कालेज की एक टीम तृतीय स्थान पर रही।

डायरेक्टर लॉ कॉलेज डॉ सुभाष शर्मा ने सभी का धन्यवाद किया। डायरेक्टर वीणा दादा ने सभी को सम्मानित किया। कामर्स विभाग के शिक्षक सीमा, नवदीप कौर, गौरव, आरती और सभी विद्यार्थी उपस्थित रहे। इस प्रतियोगिता पर ग्रुप चेयरमैन अनिल चोपड़ा एवं वाईस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने उपलब्धि हासिल करने वालों छात्रों की सराहना की और सभी छात्रों को ऐसी प्रतियोगितायों में बढ़ चढ़ कर  हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया। इसी के साथ इस प्रतियोगिता का समापन राष्ट्रीय गान से किया गया।

के.एम.वी. में हैपी ट्रेलस -विदाई समारोह का आयोजन

हरमनदीप बनी मिस फेयरवैल

जालंधर (मोहित अरोड़ा) :- भारत की विरासत एवं ऑटोनॉमस संस्था, कन्या महा विद्यालय, जालंधर में हियूमैनिटीज़ विभाग के द्वारा अपनी पढ़ाई पूरी कर विद्यालय से जाने वाली छात्राओं के लिए हैपी ट्रेलस-विदायगी समारोह का आयोजन किया गया. इस  प्रोग्राम को यादगार बनाने के लिए खूबसूरत गीतों की  पेशकारी के साथ-साथ डांस  परफारमैंस भी प्रस्तुत की गई. छात्राओं के लिए मनोरंजन भरपूर खेलों के साथ-साथ माडलिंग का आयोजन भी किया गया. जीवन में आगे बढ़ने की चाहत एवं अपनों का आर्शीवाद  प्राप्त करती हुई छात्राओं में से हरमनदीप कौर को मिस फेयरवैल चुना गया. रितिका मिस एलिगेंट बनी जबकि  लवप्रीत को बेस्ट अटायर, खुशी को मिस चार्मिंग, ब्यूटीफुल स्माइल के लिए हरलीन एवं आलिया को मिस कोंफिडेंट के खिताब के लिए चुना गया.

विद्यालय प्रिंसिपल प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने इस अवसर पर सभी छात्राओं को अपने जीवन में शानदार मुकाम हासिल करने के लिए हार्दिक शुभकामनाएं दी. जीवन में निर्धारित लक्ष्य की प्राप्ति के लिए निरंतर  प्रयत्नशील रहकर आगे बढ़ते रहने की प्रेरणा देने के साथ-साथ उन्होंने छात्राओं को अपने हुनर को पहचानते हुए  पूर्ण साकारात्मकता एवं मेहनत के साथ अपनी रूची पर आधारित क्षेत्र में पूरे जोश एवं उत्साह के साथ ऐसे कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया जिससे उनके माता- पिता एवं विद्यालय के गौरव में और बढ़ौतरी हो सके. इसके साथ ही इस फेयरवैल के आयोजक डा. मधुमीत, डीन, स्टूडैंट वैल्फेयर एवं डॉ. गुरजोत के द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना की।

डीएवी यूनिवर्सिटी ने किया सीआरपीएफ कार्मिकों के बच्चों को शिक्षित करने हेतु किया करार

जालंधर (अरोड़ा) :- डीएवी यूनिवर्सिटी और सीआरपीएफ वेलफेयर एसोसिएशन (सीडब्ल्यूए) ने सीआरपीएफ कर्मियों के बच्चों को शिक्षित करने के लिए एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं। इस समझौता ज्ञापन पर नई दिल्ली में डीएवी यूनिवर्सिटी के वाइस चान्सलर डॉ. मनोज कुमार और सीडब्ल्यूए की अध्यक्ष रिमझिम सिंह ने हस्ताक्षर किए। इस अवसर पर अनीश दयाल सिंह, महानिदेशक और बी एस नेगी, डीआइजी, सीआरपीएफ भी उपस्थित थे। साझेदारी के तहत, डीएवी यूनिवर्सिटी, जालंधर, शहीदों, सेवारत, पूर्व सैनिकों के परिवारों के लिए विशेष प्रावधानों के साथ, पात्रता मानदंडों के आधार पर सीआरपीएफ कर्मियों के बच्चों को प्रवेश प्रदान करेगा। यूनिवर्सिटी सीआरपीएफ परिवारों के बच्चों को ट्यूशन फीस और छात्रावास शुल्क को कवर करते हुए छात्रवृत्ति प्रदान करेगा। डीएवी यूनिवर्सिटी सीडब्ल्यूए के नामांकन पर शहीद, सेवारत और सेवानिवृत्त बल कर्मियों के बच्चों को 100 सीटें प्रदान करेगी।

डीएवी यूनिवर्सिटी के फेकल्टी, स्टूडेंट्स, और कर्मचारी जागरूकता पैदा करने के लिए सीआरपीएफ प्रतिष्ठानों का दौरा करेंगे, साथ ही दोनों संगठनों के बारे में जागरूकता फैलाने के कार्य भी करेंगे। सीआरपीएफ और डीएवी यूनिवर्सिटी स्टूडेंट्स के हित में संसाधन-साझाकरण के लिए भी प्रयास करेंगे। अनीश दयाल सिंह ने साझेदारी पर प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि सीआरपीएफ कर्मियों के बच्चों के लिए उज्ज्वल भविष्य सुनिश्चित करने में सहयोग महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि यह पहल अपने बल कर्मियों के कल्याण के प्रति सीआरपीएफ की प्रतिबद्धता को उजागर करती है। डॉ. मनोज कुमार ने कहा कि यूनिवर्सिटी सीआरपीएफ जवानों के समर्थन के लिए प्रतिबद्ध है।सीआरपीएफ भारत में एक आंतरिक सुरक्षा बल है, जिसकी भूमिका में कानून और व्यवस्था बनाए रखना और उग्रवाद का मुकाबला करने के लिए पुलिस संचालन में राज्य क्षेत्रों की सहायता करना है। इस अवसर पर रजिस्ट्रार डॉ. संजीव के अरोड़ा सहित बल के कई वरिष्ठ अधिकारी और डीएवी यूनिवर्सिटी के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar