(Date : 06/May/2424)

(Date : 06/May/2424)

डिप्स के छात्र प्रथमप्रीत सिंह ने जीता स्वर्ण पदक | एपीजे स्कूल, टांडा रोड, जालंधर की छात्रा हरिद्या शर्मा ने बनाए दो विश्व रिकॉर्ड | दोआबा कॉलिजिएट सी.सैक. स्कूल के विद्यार्थियों का बढ़िया प्रदर्शन | आई.के.जी पी.टी.यू में बिजनेस स्टार्ट-अप के लिए कौशल विकास विषय पर एफ.डी.पी 13 मई को | सेंट सोल्जर इलीट स्कूल, जालंधर विहार के छात्रों ने मतदान जागरूकता का दिया सन्देश |

डिप्स कपूरथला में किया गया आधिकारिकीकरण समारोह आयोजित






जालंधर (अरोड़ा) :- विद्यार्थियों में जिम्मेदारी की भावना पैदा करने और स्कूल में अनुशासन बनाए रखने के उद्देश्य से डिप्स कपूरथला में मुख्य अध्यापिका रुपिंदर कौर के दिशा निर्देश में एक आधिकारिक समारोह का आयोजन किया गया, जिसके दौरान स्कूल के चारों सदनों के कैप्टन, वाइस कैप्टन, स्पोर्ट्स कैप्टन और डिप्टी स्पोर्ट्स कैप्टन का चयन किया गया, साथ ही कक्षा एक से बारहवीं तक के मॉनिटर और प्रीफेक्ट्स का भी चयन किया गया।। इसके साथ ही भारत की लोकतांत्रिक व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए स्कूल के हेड बॉय और हेड गर्ल का चयन किया गया। डायमंड हाउस से कैप्टन सुमित कक्षा 12वीं आर्ट्स, वाइस कैप्टन मनरोज कक्षा 10वीं, स्पोर्ट्स कैप्टन मनकरन प्रीत सिंह कक्षा 12वीं साइंस और वाइस स्पोर्ट्स कैप्टन अमृत पाल सिंह कक्षा 11वीं आर्ट्स, आइवरी हाउस से कैप्टन अनमोल प्रीत कौर कक्षा 10वीं, वाइस कैप्टन हरमनदीप कौर कक्षा बारहवीं कॉमर्स, स्पोर्ट्स कैप्टन अमनदीप कौर कक्षा बारहवीं कॉमर्स और वाइस स्पोर्ट्स कैप्टन लवप्रीत सिंह कक्षा बारहवीं कॉमर्स, पर्ल सदन से कैप्टन जगदीप कौर कक्षा बारहवीं आर्ट्स ,वाइस कैप्टन जशनप्रीत सिंह कक्षा दसवीं क्लास, स्पोर्ट्स कैप्टन हरजीत सिंह कक्षा बारहवीं आर्ट्स और वाइस स्पोर्ट्स कैप्टन मनमीत सिंह कक्षा 10वीं , सफायर से कैप्टन अतुल कक्षा 12 कॉमर्स, वाइस कैप्टन जसप्रीत कौर कक्षा 12 आर्ट्स, स्पोर्ट्स कैप्टन नीत कमल सिंह कक्षा 11 आर्ट्स, स्पोर्ट्स वाइस कैप्टन अनमोलदीप सिंह कक्षा 11 साइंस और हाउस प्रभारी सोनिया शर्मा, अंजू, हरमन शर्मा और सीमा शोरी ने विद्यार्थियों को बैच दिए। इस अवसर पर वाइस प्रिंसिपल मनिंदर परमार ने डिप्स कपूरथला के सत्र 2024-25 के नव चयनित विद्यार्थियों को अपने कर्तव्यों के प्रति जिम्मेदार रहने और ईमानदारी से काम करने की शपथ दिलाई। । प्रथम एवं द्वितीय कक्षा के विद्यार्थियों ने स्वागत नृत्य प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। मुख्य अध्यापिका रूपिंदर कौर जी ने छात्रों को उनके स्थान के लिए बधाई दी और अपने संबोधन में कहा कि उन्हें उम्मीद है कि छात्र स्कूल के अनुशासन को बनाए रखने के साथ-साथ हर तिविधि में अधिक भाग लेंगे और स्कूल की प्रगति में योगदान देंगे डिप्स चेन के एमडी सरदार तरविंदर सिंह, वाइस चेयरपर्सन प्रीत इंदर कौर, सीईओ मोनिका मंडोत्रा, सीएओ रमणीक सिंह और जश्नप्रीत सिंह, निदेशक उषा परमार ने छात्रों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर मंच का संचालन अध्यापिका भावना एवं तमन्ना ने किया। एक्टिविटी इंचार्ज जैस्मीन, स्पोर्ट्स टीचर सिमरन, बबलप्रीत सिंह, नितिन, शिवानी, प्रीति और समस्त स्टाफ के प्रयासों से यह आयोजन सुचारु रूप से संपन्न हुआ। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।

  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar