(Date : 19/May/2424)

(Date : 19/May/2424)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 मई को जालंधर में करेंगे जनसभा को संबोधित:-कृष्ण देव भंडारी | अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व मेंबर नासिर सलमानी भाजपा में शामिल, सलमानी के भाजपा में शामिल होने से जिले में भाजपा और मजबूत होगी- सुशील रिंकू | ਸ਼੍ਰੋਮਣੀ ਅਕਾਲੀ ਦਲ ਦੇ ਉਮੀਦਵਾਰ ਮਹਿੰਦਰ ਸਿੰਘ ਕੇਪੀ ਦੇ ਹੱਕ ਚ ਗੁਰਬਿੰਦਰ ਸਿੰਘ ਜੱਜ ਦੇ ਗ੍ਰਹਿ ਵਿਖੇ ਹੋਈ ਮੀਟਿੰਗ | ਮੋਗਾ ਵਿੱਚ ਪਸ਼ੂਆਂ ਨੂੰ ਮੂੰਹ ਖੁਰ ਬਿਮਾਰੀ ਤੋਂ ਬਚਾਉਣ ਲਈ ਟੀਕਾਕਰਣ ਸ਼ੁਰੂ | बांग्लादेश के लोक सेवकों के लिए क्षमता निर्माण कार्यक्रमों के कार्यान्वयन के रोड-मैप पर चर्चा के लिए भारत-बांग्लादेश द्विपक्षीय बैठक आयोजित की गई |

दोआबा कॉलिजिएट सी.सैक. स्कूल के विद्यार्थियों का बढ़िया प्रदर्शन






जालंधर (अरोड़ा) :- प्रि. डॉ. प्रदीप भण्डारी ने जानकारी देते हुए बताया कि दोआबा कालेज कैम्पस स्थित डीसी कॉलिजिएट सीनियर सैकण्डरी स्कूल के विद्यार्थियों ने 10+2 की पंजाब बोर्ड की परीक्षाओं में बढ़िया प्रदर्शन करते हुए अपने शिक्षण संस्थान का नाम रोशन किया। रितिक गुप्ता- 10+2 साईंस के विद्यार्थी ने 95.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर कॉलिजिएट में प्रथम, प्रभात ने 92.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर कॉलिजिएट में द्वितीय व दिव्य शक्ति ने 90.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर कॉलिजिएट में तृतीय स्थान प्राप्त किया। गगन सैनी 10+2 कॉमर्स ने 89 प्रतिशत अंक प्राप्त कर कॉलिजिएट में प्रथम, सिमरनजोत राये ने 88 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय, क्रिश ककड़ ने 85 प्रतिशत अंक प्राप्त कर कॉलिजिएट में तृतीय स्थान प्राप्त किया। 10+2 आर्ट्स में कविता ने 90 प्रतिशत अंक प्राप्त कर पहला, हरकिरत ने 83.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर दूसरा और रूपाली ने 83.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान हासिल किया ।  प्रि. डॉ. प्रदीप भण्डारी, प्रो. गुरसिमरन सिंह-ईंचार्ज डीसीजे कॉलिजिएट सी. सैक. स्कूल और प्राध्यापकों ने इन मेधावी विद्यार्थियों और इनके अभिभावकों को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी।

  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar