एसोसिएशन ऑफ एलायंस क्लब इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 126- नार्थ जालंधर के सभी क्लब्स एक साथ मिलकर मनायेंगे स्वतन्त्रता दिवस

जालंधर (अरोड़ा) :- आज जालंधर के सभी क्लब्स के प्रेसिडेंट, सेक्रेटरी, रीज़न तथा जोन चेयरमैन की मीटिंग यहां के एक होटल में आयोजित की गई। इस मीटिंग में सभी सदस्यों से शामिल लीडरशिप ने अनुरोध कर फैसला किया कि इस वर्ष जालंधर के सभी क्लब्स के लीडर व सदस्य स्वतन्त्रता दिवस इकट्ठे मिल -जुल कर वाइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर एली एन के महेंद्रू की अध्यक्षता में मनायेंगे। इस मीटिंग की अध्यक्षता करते हुए एली एन के महेंद्रू ने कहा कि ध्वजारोहण के पश्चात सभी एली लीडरों तथा सदस्यों के लिए अल्पाहार का उचित प्रबंध होगा। मीटिंग में एली संदीप कुमार वाइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर -1, एली जी एस जज चार्टर डिस्ट्रिक्ट गवर्नर, जी डी कुंद्रा एसिस्टेंट गवर्नर, कुलविंद्र फुल डी सी एस, संजीव गम्भीर एडवाइजर वीडीजी 1, राजिंदर आनन्द रीज़न चेयरमैन, राकेश चावला रीज़न चेयरमैन, मंदीप सिंह सोहेल, प्रमोद आनन्द, पी के गर्ग सचिव तथा अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

Check Also

ਮੋਗਾ ਸ਼ਹਿਰ ਵਾਸੀਆਂ ਲਈ ਵੱਡੀ ਖੁਸ਼ਖਬਰੀ ਹੁਣ ਲੋਕਾਂ ਨੂੰ ਪਟਵਾਰੀ ਕੋਲ ਜਾਣ ਦੀ ਲੋੜ੍ਹ ਨਹੀਂ ਪਵੇਗੀ, ਰਹਿੰਦੀਆਂ ਜਮਾਂਬੰਦੀਆਂ ਦਾ ਰਿਕਾਰਡ ਜਲਦ ਹੋਵੇਗਾ ਆਨਲਾਈਨ

ਡਿਪਟੀ ਕਮਿਸ਼ਨਰ ਵੱਲੋਂ 30 ਅਪ੍ਰੈਲ ਤੱਕ ਕੰਮ ਮੁਕੰਮਲ ਕਰਨ ਦੀ ਹਦਾਇਤ 331 ਪਿੰਡਾਂ ਵਿੱਚੋਂ 326 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *