एसोसिएशन ऑफ एलायंस क्लब इंटरनेशनल जिला 126-ऐन ने 66 शिक्षको को सन्मानित किया

जालंधर (मक्कड़) :- ऐसोशिऐशन आफ अलायंस क्लब जिला126-ऐन एंव अनीता डांग फांउडेशन द्वारा सांई दास ऐंगलो संस्कृत सीनियर स्कैंडरी स्कूल में शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित किया गया।फंक्शन चेयरमैन जे ऐस कुन्दी ने मुख्य मेहमान व आए हुए अध्यापकगण व सदस्यगण का स्वागत किया। मुख्य अतिथि जिला गवर्नर संदीप कुमार ने शिक्षकों के योगदान की सराहना करते हुए कहा कि गुरुजनों के सम्मान से ही जीवन की सार्थकता हैl गुरुजनों ने ही गोविन्द को पाने का रास्ता दिखाया है।शिक्षक दिवस के बारे में विशेष अतिथि जे ऐस डांग, अनिल सहगल, वी डी जी 1एन के महेंद्रू ,वी डी जी 2 पदम लाल,वाईस एम सी सी पवनजीत सिंह वालिया,ऐच ऐस पन्नु, पूर्व गवर्नर, डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन राकेश शर्मा प्रिंसिपल साई दास स्कूल, कन्वीनर अनिल कुमार,पूर्व गवर्नरस जी एस जज,एम पी सिंह बिनाका ने भी आपने आपने विचार रखे। कन्वीनर मंजु साहनी एंव उपस्थित शिक्षकों ने आपने अनुभव सांझा किए।

मुख्य मेहमान डिस्ट्रिक्ट गवर्नर संदीप कुमार ने समाज में उन्नति में शिक्षकों की भूमिका पर चर्चा की और सभी पूर्व गवर्नर के साथ मिलकर शिक्षकों का माला पहना कर सन्मानित चिन्ह व नेशन बिल्ड सर्टिफिकेट भेंट कर के सन्मानित किया। फंक्शन कन्वीनर अनिल कुमार ने सभी का धन्यवाद किया। डिस्ट्रिक्ट कैबिनेट सचिव राजेश साहनी ने मंच का संचालन बाखूबी निभाया। इस मौके पर प्रथम लेडी तमन्ना चुटानी, कुलविंदर कौर जज, डी सी टी मनी कुमार, पीआरओ जगन नाथ सैनी,मंदीप सिंह सोहल, डाक्टर सुभाष चंद्र, जी डी कुन्द्रा,राकेश चावला, ऐ के बहल, पवन कुमार गर्ग, अशोक बजाज, राम लुभाया,देव राज हंस,जी एस सरंगल, राकेश चावला,रवि मंगला व सांई दास स्कूल का स्टाफ व अध्यापक उपस्थित हुए।

Check Also

सांझी हवा और स्वास्थ्य जालंधर ने हवा, स्वास्थ्य और टिकाऊ भविष्य पर सामूहिक संवाद की मेजबानी की

जालंधर (अरोड़ा) :- हवा प्रदूषण के कारण स्वास्थ्य और पर्यावरण संबंधी समस्याओं से निपटने के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *