जालंधर (अरोड़ा) :- डिप्स कालेज आफ एजुकेशन रड़ा मोड – टांडाके छात्रों नेपंजाब यूनिविर्सटी द्वारा जारी किए गए बी.एड पहले सैमेस्टर की परीक्षाशानदार प्रदर्शन किया और अच्छे अंक प्राप्त किये।जानकारी देते हुए बी.एड कॉलेज के प्रिंसिपल दिव्या जी ने बताया किसमीक्षा धुरिया ने 85.78प्रतिशत हासिल कर पहला, सीमा वानी ते 84.88प्रतिशत अंक हासिल कर दूसरा और नेहा ने 84.22 प्रतिशत अंक हासिल कर तीसरा स्थान हासिल किया।अच्छे अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। कॉलेज प्रिंसिपल दिव्या ने सभी को आगामी परीक्षाओं में अच्छा प्रदर्शन कर यूनिवर्सिटी में स्थान पाने के लिए प्रेरित कियाऔरआप सब भविष्य में शिक्षा के क्षेत्र में बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले है। इसलिए आपको अपने पूर्ण मानसिक विकास पर पूरा ध्यान देना चाहिए। डिप्स चेन के एमडी सरदार तरविंदर सिंह और डिप्स चेन की सीईओ मोनिका मंडोत्रा ने छात्रों को उनकी उपलब्धियों के लिए बधाई दी और छात्रों से संस्थान, माता-पिता और शिक्षकों का गौरव बढ़ाने के लिए भविष्य में भी सफलता की इसी लय को बनाए रखने के लिए कहा। उन्होंने सभी विद्यार्थियों कोआगामी परीक्षाओं मेंभीअच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया।
Check Also
सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल मान नगर में विश्व टेलीविजन दिवस मनाया गया
जालंधर (अजय छाबड़ा) :- सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल मान नगर में विश्व टेलीविजन दिवस …