जालंधर (अरोड़ा) :- राजेश्वरी कलासंगम,एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर जहां एक तरफ अपनी स्वर्ण जयंती धूमधाम से मना रहा है वहां दूसरी तरफ छठे राजेश्वरी कला-महोत्सव के अवसर पर कॉलेज में विभिन्न कलाओं के कलाकारों का समूह भी स्वर्ण जयंती को यादगार बना रहा है। एपीजे एजुकेशन, एपीजे सत्या एंड स्वर्ण ग्रुप की अध्यक्ष एवं एपीजे सत्या यूनिवर्सिटी की चांसलर सुषमा पॉल बर्लिया ने कहा कि एपीजे कॉलेज के संस्थापक अध्यक्ष डॉ सत्यपाॅल जी ललित कलाओं को हमेशा प्रोत्साहन देते थे और जनमानस तक उसे पहुंचाना चाहते थे; उनकी इसी दूरदर्शिता एवं सोच को आधार बनाकर इस संस्था ने कला के क्षेत्र में नित्य नयी बुलंदियों को छुआ है।

ललित कलाओं में अपना जीवन ढूंढने वाले विद्यार्थी कलाकारों के लिए अंतर्राष्ट्रीय मानकों पर खरा उतरता हुआ राजेश्वरी सत्या ऑडिटोरियम का इतना खूबसूरत निर्माण किया गया है जो उनकी सकारात्मक ऊर्जा एवं सोच को नयी परवाज़ देगा। बर्लिया जी ने गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति में राजेश्वरी सत्या ऑडिटोरियम अपने माता- पिता डॉ सत्यपाॅल जी एवं श्रीमती राजेश्वरी पॉल जी को समर्पित किया।एपीजे सत्या एंड स्वर्ण ग्रुप की को-ओनर एंड डायरेक्टर सत्या एंड स्वर्ण ग्रुप,प्रो चांसलर एपीजे सत्या यूनिवर्सिटी डॉ. नेहा बर्लिया, एपीजे एजुकेशन की निदेशक डॉ सुचरिता शर्मा एवं एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर की प्रिंसिपल डॉ नीरजा ढींगरा इस विशेष अवसर पर उपस्थित हुए।